झालवाड़ सामूहिक आत्महत्या मामले में सामने आया सुसाइड नोट, और उलझी चार मौतों की कहानी

Jhalawar Mass Suicide Case: राजस्थान के झालावाड़ जिले से मंगलवार को सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया. एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से सनसनी फैल गई. अब इस मामले में एक सुसाइड नोट सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Jhalawar Mass Suicide Case: मरने वाले नागू सिंह, उसकी पत्नी संतोष बाई, बेटा युवराज और लोकेंद्र की फाइल फोटो.

Jhalawar Mass Suicide Case: राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की आत्महत्या का मामला सुलझने के बदले और उलझता जा रहा है. मंगलवार शाम इस मामले में एक सुसाइड नोट सामने आया. जिससे एक मामला और पेंचीदा हो गया है. मालूम हो कि झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के जैता खेड़ी गांव में मंगलवार को एक ही परिवार के 4 लोगों की आत्महत्या की खबर सामने आई. मरने वाले पति-पत्नी और उनके दो बच्चे थे. दिल दहलाने वाली इस वारदात का सबसे हैरान करने वाला मामला यह है कि इस घटना में एक साल के एक बच्चे की भी मौत हुई है. 

मरने वालों की पहचान नागू सिंह (27), उसकी पत्नी संतोष बाई (25), बेटा युवराज (6) और एक साल के बेटे लोकेंद्र के रूप में हुई. नागू, संतोष और युवराज के शव फंदे पर लटके मिले, जबकि एक साल का बेटा बिस्तर पर मृत मिला.

Advertisement

एसपी ऋचा तोमर बोलीं- जमीन को लेकर कुछ था विवाद

मंगलवार शाम मामले में एक नोट भी पुलिस को मिला है, जिसके बाद मामला और ज्यादा पेंचीदा होता लग रहा है. हालांकि जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर मृतकों के परिजनों से जो बातचीत हुई है उसके आधार पर जमीन को लेकर कुछ विवाद होने की बात सामने आ रही है.

Advertisement

मंगलवार देर शाम एक साथ चारों की अर्थी घर से निकली.

मृतक नागू सिंह एवं उसकी पत्नी दोनों के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि नागू सिंह उसकी पुश्तैनी जमीन को बेचना चाहता था जिसका नागु सिंह के परिवार वाले और उसके ससुराल वाले तथा उसकी पत्नी लगातार विरोध कर रहे थे. 

Advertisement

नागु सिंह द्वारा लिखा सुसाइड नोट मिला

वहीं घटनास्थल पर एक पत्र मिला है, जो संभवतः नागु सिंह की तरफ से लिखा गया है. पत्र में लिखा है कि मैं जब सुबह सोकर उठा तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी ने छोटे बच्चे को मार डाला है और खुद ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है.

नोट में लिखा- ससुराल वालों ने दी धमकी- जिंदा जला देंगे

पत्र में आगे लिखा है कि अब मैं और बड़ा बच्चा भी फांसी लगा रहे हैं. क्योंकि पत्नी के पीहर वालों ने धमकी दी है कि यदि उनकी पुत्री और छोटे बच्चों को कुछ हो गया तो वह हमें जिंदा जला देंगे. नोट में आगे उन तीन व्यक्तियों के नाम का जिक्र किया गया है जिनको इस बात का गवाह बताया गया है.

तीन लोगों के नाम लिख गया है कि यह तीनों इस मामले में गवाही देंगे तथा मोबाइल में एक कॉल रिकॉर्डिंग का भी जिक्र किया गया है. नोट के अंत में लिखा है कि इस पूरे मामले में मेरे पापा की कोई गलती नहीं है.

सुसाइड नोट से पत्नी पर जा रहा दो मौतों का दोष

नोट को पढ़कर जाहिर होता है कि नागु सिंह की पत्नी ने उसके छोटे बच्चों को मार दिया था और खुद फांसी लगा ली थी. जिसके बाद नागु सिंह ने अपने बड़े बच्चे को भी मार दिया और खुद भी फांसी लगा ली. ऐसे में अब यह मामला दो हत्या और दो आत्महत्या का नजर आ रहा है. 

झालावाड़ सामूहिक आत्महत्या मामले में सामने आया सुसाइड नोट.

पुलिस ने कहा मामले की गंभीरता से जांच जारी

वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि मामले की संजीदगी को देखते हुए गहनता से विश्लेषण और जांच की जा रही है, जिसमें अभी कुछ और भी तथ्य सामने आने बाकी है, जिसके बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा. फिलहाल चारों मरने वालों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है तथा जेता खेड़ी गांव में शोक का माहौल है.

यह भी पढे़ं - झालावाड़ से बड़ी खबर, पति और पत्नी ने 2 बच्चों के साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या