नगर परिषद में अटके 35 लाख रुपये, आर्थिक दबाव में ठेकेदार ने दी जान; शहर में आक्रोश

झालावाड़ में नगर परिषद के ठेकेदार प्रवीण चतुर्वेदी ने 35 लाख रुपये बकाया मिलने में देरी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. होटल में उनका शव मिलने से शहर में आक्रोश फैल गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ठेकेदार प्रवीण चतुर्वेदी.

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दुखद घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. नगर परिषद के ठेकेदार प्रवीण चतुर्वेदी उर्फ राजू ने आत्महत्या कर ली. शहर में इस खबर से हर तरफ सन्नाटा छा गया. वजह बताई जा रही है कि नगर परिषद पर उनके 35 लाख रुपये बकाया थे जिससे वे लंबे समय से परेशान चल रहे थे.

प्रवीण कई सालों से नगर परिषद के लिए काम कर रहे थे. लेकिन उनके बिल समय पर पास नहीं हो रहे थे. इस वजह से बैंक से लिया लोन और बाजार से उधार चुकाना मुश्किल हो गया था. घरवालों ने बताया कि वे रोज नगर परिषद के दफ्तर जाते थे लेकिन हर बार खाली हाथ लौटते थे. निराशा ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया.

घर से निकले तो लौटे नहीं, होटल में मिला शव

कल शाम प्रवीण घर से बाहर गए लेकिन वापस नहीं आए. परिवार वाले चिंतित होकर इंतजार करते रहे. आज सुबह शहर के एक निजी होटल में उनका शव पड़ा मिला. यह देखकर वहां हंगामा मच गया. पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

लोगों में गुस्सा, सिस्टम पर उठे सवाल

इस घटना ने नगर परिषद की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय ठेकेदारों और लोगों में भारी गुस्सा है. सब कह रहे हैं कि समय पर पैसे न मिलने से ठेकेदार आर्थिक रूप से बर्बाद हो जाते हैं और मानसिक दबाव में ऐसे कदम उठा लेते हैं. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

पिता ने ही शर्मसार कर दिया रिश्ता और इंसानियत, अपनी ही दो बेटी को बनाया 12 साल हवस का शिकार

बीजेपी छोड़ते ही महेंद्रजीत मालवीया के ठिकानों पर ACB रेड, कहा- सरकार को बताना चाहिए छापेमारी में क्या मिला

दौसा: मकर संक्रांति पर बड़ा हादसा, दुर्गा मंदिर के पीछे लकड़ी गोदाम में लगी भीषण आग; कई दमकल गाड़ियां पहुंची

Advertisement