राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 500 से अधिक जगहों पर छापेमारी, 143 वांटेड अपराधी गिरफ्तार

झालावाड़ जिले में पुलिस द्वारा एरिया डोमिनेशन अभियान चलाकर 143 असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई और कई वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. अभियान के दौरान अवैध शराब और हथियार भी जब्त किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर

Jhalawar Area Domination Campaign: राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई जिसमें कई वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. दरअसल झालावाड़ जिले में पुलिस द्वारा एरिया डोमिनेशन अभियान चलाकर जिले में अपराधियों की स्कैनिंग की गई. कार्रवाई के दौरान कुल 143 और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और कई मामलों में वांछित आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. इस मौके पर पुलिस ने अवैध शराब भी बरामद की है.

सुबह से शाम तक चलती रही कार्रवाई

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा के सुपरविजन में एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया. अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड़ के लिए अचानक चेकिंग और कार्रवाई शनिवार को सुबह से ही शुरू हुई, जो शाम तक जिले के 26 थाना क्षेत्रों में लगातार चलती रही. अभियान के दौरान जिले के 26 थानों के 304 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने लगातार कार्रवाई करते हुए भाग लिया और जिले में कुल 572 अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस ने कार्रवाई की.

Advertisement

अभियान के दौरान 143 सामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के अतिरिक्त आठ मामले लोकल एक्ट में भी दर्ज किए गए, जिनमें 7 एक्साईज एक्ट के अंतर्गत 110 पव्वे अवैध देशी शराब और 19 लीटर हथकड़ शराब जप्त की गई. वहीं आर्म्स एक्ट में एक कार्रवाई करते हुए एक तलवार जप्त की गई. इसके अतिरिक्त पांच स्थाई वारंटी को भी पकड़ा गया जो महिला अत्याचार के मामले में फरार थे. 

Advertisement

इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार सप्लाई करने वाले 10,000 के इनामी बदमाश मध्य प्रदेश निवासी सादिक को भी गिरफ्तार किया है. सादिक राजस्थान के अन्य स्थानों का भी वांटेड है. झालावाड़ शहर कोतवाली पुलिस द्वारा टॉप 10 वांटेड अपराधियों में से 3 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. झालावाड़ शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधी शाहरूख खान निवासी गागरोन झालावाड़ और सोहेल निवासी गागरोन झालावाड़ जो लडाई-झगडा व मारपीट और लूटपाट के मामले में फरार रॉकी उर्फ विनित को गिरफ्तार किया गया हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  राजस्थान की ये 2 बेटियां वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, पहले से दर्ज हैं इनके नाम रिकॉर्ड