Rajasthan: ICU में भर्ती बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई, झालावाड़ हादसे के बाद भावुक कर देने वाली तस्वीर

Jhalawar School Accident: पीपलोदी हादसे में घायल हुए 11 बच्चों को उपचार के लिए झालावाड़ के मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jhalawar Tragedy: झालावाड़ स्कूल हादसे में घायल बच्चों का भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है. पीपलोदी गांव में हुए स्कूल हादसे की दुखद यादें बेशक लोगों के ज़हन से कभी नहीं मिट पाएंगी, लेकिन हादसे में घायल हुए इन बच्चों का का जज्बा भी देखते ही बनता है. हॉस्पिटल में भर्ती ये छात्र आईसीयू में भी पढ़ाई कर रहे हैं, उनके इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. इतने बड़े हादसे से गुजरने के बाद इन बच्चों में पढ़ाई की ललक यह साबित करती है कि बच्चे जीवन में ऊंची उड़ान भरने के सपने देखते हैं.

परिजनों ने दी किताबें तो चेहरों पर आई मुस्कान

वीडियो में सभी बच्चें उस वक्त मुस्कराते नजर आए, जब उनके परिजनों ने बच्चों को किताबें और स्कूल बैग दिया. बता दें कि पीपलोदी हादसे में घायल हुए 11 बच्चों को उपचार के लिए झालावाड़ के मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया था, जहां कुछ बच्चे बेहद गंभीर घायल बताए जा रहे थे. फिलहाल बच्चों की हालत में लगातार सुधार आ रहा है.

Advertisement

मनोचिकित्सक कर रहे हैं काउंसलिंग

शहर के लोग और अधिकारी भी लगातार बच्चों से मिलने पहुंच रहे हैं और मनोचिकित्सकों द्वारा बच्चों की काउंसलिंग भी की जा रही है. ऐसे में बच्चों के व्यवहार में काफी परिवर्तन आया है. बच्चों में पढ़ने-लिखने की जो ललक है, वह स्पष्ट नजर आने लगी है.

Advertisement

जब ये बच्चे हादसे को याद करते हैं तो उदास भी हो जाते हैं, लेकिन उनकी आंखों में पढ़-लिखकर कामयाब होने के सपने पल रहे हैं. वहीं, उन्हें गम इस बात का भी है कि उनके दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रहे और हादसे का शिकार हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सामूहिक आत्महत्या या कुछ और? भरतपुर में 3 शव मिलने से हड़कंप, डेड बॉडी के पास मिले सल्फास के पाउच