Rajasthan News: राजस्थान में झालावाड़ के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया था. इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हुई थी और करीब 27 बच्चे घायल हो गए थे. वहीं अब इस हादसे के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी और घायलों का हालचाल जाना. इसके साथ ही डोटासरा ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ितों के प्रति गहरा दुख जताया.
मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता
गोविंद सिंह डोटासरा ने हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी. साथ ही घायल बच्चों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की नगद सहायता प्रदान की. यह मदद पीड़ित परिवारों के लिए एक छोटा सा सहारा बनेगा. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुश्किल घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद करेगी.
ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं
पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद डोटासरा ने पीपलोदी गांव के उस स्कूल का दौरा किया जहां हादसा हुआ था. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. ग्रामीणों ने स्कूल की स्थिति सहित कई शिकायतें उनके सामने रखीं. डोटासरा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए वह हर स्तर पर प्रयास करेंगे.
स्कूल बिल्डिंग तोड़ने पर उठाए सवाल
हादसे के बाद स्कूल की शेष बिल्डिंग को जल्दबाजी में तोड़े जाने पर डोटासरा ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग को तोड़ने का फैसला समझ से परे है. अगर बिल्डिंग को सुरक्षित रखा जाता तो हादसे की निष्पक्ष जांच हो सकती थी और सच सामने आ सकता था. डोटासरा ने इस मामले में पारदर्शिता की मांग की ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके.
हर संभव मदद का वादा
गोविंद सिंह डोटासरा ने पीड़ित परिवारों को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी और वह स्वयं पीड़ितों के साथ हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा के मॉनसून सत्र की तैयारी में सरकार, जोगाराम पटेल ने दी तारीख और बिल की जानकारी