'रेल की पटरी पर रखा पत्थर और पलट गई ट्रेन', राजस्थान के दो भाइयों को रील बनाना पड़ा भारी

झालावाड़ के दो भाइयों ने रेलवे लाइन पर पत्थर रखकर ट्रेन के पलटने की रील बनाई. इसके बाद सोशल माीडिया पर पोस्ट कर दिया.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: झालावाड़ जिले में अकतासा के रहने वाले दो भाइयों को रील बनाने का चस्का उस वक्त भारी पड़ गया, जब उन्होंने ट्रेन की पटरी पर पत्थर रखकर ट्रेन पलटने की रील बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी. रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन सतर्क के तहत दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर गिट्टियां रख कर ट्रेन के पलटने का एक वीडियो अपलोड किया था.

दोनों भाइयों को पुलिस ने पकड़ा

वीडियो वायरल होने पर मंडल सुरक्षा आयुक्त कोटा के निर्देशन में अकतासा निवासी अंकित कुमार और उसके भाई रवि कुमार के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. पटरी पर पत्थर रखने के बाद ट्रेन के पटलने के वीडियो पोस्ट कर लिखा " बचपन का सपना पूरा हुआ."  झालावाड़ रेलवे के उप निरीक्षक तुलसीराम मीणा ने बताया कि रेल पटरियों के साथ छेड़छाड करके सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

जूनाखेड़ा स्टेशन के पास रेल लाइन पर रखा पत्थर

जिसमें रेल की पटरी पर पत्थर की गिट्टियां रखकर ट्रेन को पलटते हुए दिखाया गया है. उन्होंने बताया कि वीडियो बनाने वाले झालावाड़ जिले के अकतासा निवासी अंकित कुमार कारपेंटर और उसके भाई रवि कुमार को दबिश देकर अकतासा गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी अंकित कुमार ने पहले अपनी आईडी से ट्रेन पलटने का एक वीडियो डाउनलोड किया, बाद में उसने अपने भाई रवि कुमार के साथ जूनाखेड़ा स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर गिट्टियां रखते हुए एक वीडियो बनाया.

वीडियो एडिट करके ट्रेन के पलटने की बनाई रील

दोनों भाइयों ने डाउनलोड किए वीडियो को एडिट कर एक नई रील तैयार कर लकी और उसे अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर किया. पोस्ट में उन्होंने बचपन का सपना पूरा होने की भी बात भी लिखी थी. वीडियो पर लिखे गए कैप्शन से दोनों भाइयों के खतरनाक इरादों को भांपते हुए रेलवे पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला: घर में AC है तो लगाने होंगे 50 पौधे, मोटरसाइकिल-कार वालों को भी मिला टारगेट