पति की हत्या कर बच्चों के साथ चैन से सो रही थी महिला, सुबह बेटी ने ही कर दिया मां के कांड का खुलासा

Jhalawar Murder Case: झालावाड़ में महिला अपने पति के हत्या के बाद चैन से सो रही थी. इस दौरान बेटी ने सुबह उठकर अपने पिता को ढ़ूढ़ना शुरू कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पकड़े गए आरोपी की तस्वीर

Rajasthan Crime News: राजस्थान में 17 सितंबर को विवाहित युवक की घर में लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. यह मामला झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के संगरिया गांव में से सामने आया था. इस मामले पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. युवक की हत्या उसकी पत्नी किरण कंवर ने प्रेमी सुंदरलाल के साथ मिलकर की थी. पत्नी का गांव के ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच पनपा यह अवैध प्रेम इतना बेदर्द हो गया कि पत्नी ने अपने ही पति की जान प्रेमी के साथ मिलकर बड़ी ही बेरहमी से ले ली. पति की हत्या करने के बाद महिला घर में चैन से रात में बच्चों के साथ सोती रही. 

बेटी ने फर्श से खून साफ करते देखा

17 सितंबर को झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के संगरिया गांव में युवक (शिवराज सिंह ) की लाश उसके घर में ही पड़ी हुई मिली थी. जिसको सबसे पहले उसकी बेटी ने देखा था. बेटी ने पुलिस को बताया था कि उसने आधी रात को अपनी मां को फर्श पर से खून साफ करते हुए देखा था. लेकिन तब वह कुछ समझ नहीं पाई थी. हत्या करने का तरीका ऐसा कि मानो किसी बेरहम कातिल द्वारा कांड को अंजाम दिया गया हो.

Advertisement

बच्ची ने सुबह उठकर पिता को ढ़ूढ़ना शुरू किया

मृतक के छोटे भाई नरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया था कि मृतक शिवराज की लाश को सबसे पहले उसकी पुत्री ने देखा, जहां लाश खून से लथपथ थी. और हाथ में विद्युत हीटर का तार लिपटा हुआ था. मृतक की पुत्री ने बताया कि उसकी मां ने रात में पिता शिवराज सिंह छोटे भाई मयंक और खुद उसको दूध पिलाकर सुला दिया था. लेकिन बीच रात को जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि कमरे में खून के छींटे पड़े हुए थे और मां पोंछा लग रही थी. उसके बाद उसकी फिर से आंख लग गई.

Advertisement

बच्ची की सुबह आंख फिर खुल गई और उसको पिता नजर नहीं आए तो उनके बारे में पूछा. बच्ची उठकर पिता को घर में इधर-उधर खोजने लगी. पास ही के कमरे में पिता की लाश पड़ी हुई मिली. जिसके बाद उसने शोर मचाया तो बाकी घर वाले भी उठकर वहां पहुंचे.

Advertisement

बेरहमी से की हत्या

सारे मामले में अधिक जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि 17 सितंबर को हुए इस कांड को लेकर पुलिस ने गहनता से छानबीन की. फरार सुंदरलाल और मृतक शिवराज की पत्नी किरण को डिटेन कर उनसे पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया. एसपी ने बताया कि दोनों ने मिलकर पहले शिवराज के सर पर हथौड़े से वार किया लेकिन वह नहीं मरा. उसके बाद शिवराज के हाथ पर करंट के तार लपेट दिए और करंट लगाकर उसको मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 500 से अधिक जगहों पर छापेमारी, 143 वांटेड अपराधी गिरफ्तार