
Rajasthan Crime News: राजस्थान में 17 सितंबर को विवाहित युवक की घर में लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. यह मामला झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के संगरिया गांव में से सामने आया था. इस मामले पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. युवक की हत्या उसकी पत्नी किरण कंवर ने प्रेमी सुंदरलाल के साथ मिलकर की थी. पत्नी का गांव के ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच पनपा यह अवैध प्रेम इतना बेदर्द हो गया कि पत्नी ने अपने ही पति की जान प्रेमी के साथ मिलकर बड़ी ही बेरहमी से ले ली. पति की हत्या करने के बाद महिला घर में चैन से रात में बच्चों के साथ सोती रही.
बेटी ने फर्श से खून साफ करते देखा
17 सितंबर को झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के संगरिया गांव में युवक (शिवराज सिंह ) की लाश उसके घर में ही पड़ी हुई मिली थी. जिसको सबसे पहले उसकी बेटी ने देखा था. बेटी ने पुलिस को बताया था कि उसने आधी रात को अपनी मां को फर्श पर से खून साफ करते हुए देखा था. लेकिन तब वह कुछ समझ नहीं पाई थी. हत्या करने का तरीका ऐसा कि मानो किसी बेरहम कातिल द्वारा कांड को अंजाम दिया गया हो.
बच्ची ने सुबह उठकर पिता को ढ़ूढ़ना शुरू किया
मृतक के छोटे भाई नरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया था कि मृतक शिवराज की लाश को सबसे पहले उसकी पुत्री ने देखा, जहां लाश खून से लथपथ थी. और हाथ में विद्युत हीटर का तार लिपटा हुआ था. मृतक की पुत्री ने बताया कि उसकी मां ने रात में पिता शिवराज सिंह छोटे भाई मयंक और खुद उसको दूध पिलाकर सुला दिया था. लेकिन बीच रात को जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि कमरे में खून के छींटे पड़े हुए थे और मां पोंछा लग रही थी. उसके बाद उसकी फिर से आंख लग गई.
बच्ची की सुबह आंख फिर खुल गई और उसको पिता नजर नहीं आए तो उनके बारे में पूछा. बच्ची उठकर पिता को घर में इधर-उधर खोजने लगी. पास ही के कमरे में पिता की लाश पड़ी हुई मिली. जिसके बाद उसने शोर मचाया तो बाकी घर वाले भी उठकर वहां पहुंचे.
बेरहमी से की हत्या
सारे मामले में अधिक जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि 17 सितंबर को हुए इस कांड को लेकर पुलिस ने गहनता से छानबीन की. फरार सुंदरलाल और मृतक शिवराज की पत्नी किरण को डिटेन कर उनसे पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया. एसपी ने बताया कि दोनों ने मिलकर पहले शिवराज के सर पर हथौड़े से वार किया लेकिन वह नहीं मरा. उसके बाद शिवराज के हाथ पर करंट के तार लपेट दिए और करंट लगाकर उसको मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 500 से अधिक जगहों पर छापेमारी, 143 वांटेड अपराधी गिरफ्तार
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.