5 डिग्री तापमान में महंत की कठोर साधना, 51 मटकों के ठंडे पानी से स्नान के बाद शुरू करते हैं साधना

कड़ाके की ठंड में बाबा की तपस्या की पूरे इलाके में चर्चा है. इसकी जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु आश्रम में पहुंच रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बुडाना स्थित श्री रूपनाथ धाम के महंत बालयोगी पूनमनाथ.

Jhunjhunu News: अक्सर साधू-महंत की कठोर तपस्या के बारे में सुना जाता है. ऐसा एक मामला झुंझनूं में भी सामने आया है. यहां कड़ाके की ठंड में अनूठी साधना का नजारा देखने को मिल रहा है. यहां करीब 5 डिग्री तापमान में बुडाना स्थित श्री रूपनाथ धाम के महंत बालयोगी पूनमनाथ कठोर साधना कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह यह साधना सृष्टि और जनकल्याण के लिए कर रहे हैं. उनकी तपस्या के 5 दिन पूरे होने का दावा किया जा रहा है. बता दें कि झुंझुनूं में अधिकतम तापमान 18 डिग्री से भी कम है, जबकि रात में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री दर्ज किया गया है. इस बीच, कड़ाके की ठंड में उनकी साधना चर्चा का विषय बनी हुई है.  

ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर शुरू करते हैं तपस्या  

महंत हर दिन ब्रह्म मुहूर्त में 51 मटकों के ठंडे जल से स्नान कर अपनी साधना की शुरुआत करते हैं. उन्होंने बताया कि यह तपस्या 11 दिन तक चलेगी. 11वें दिन ठंडे पानी से स्नान के साथ यह विशेष तपस्या संपन्न होगी. 

आश्रम में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं भक्त

कासिमपुरा रोड पर स्थित श्री रूपनाथ धाम में पाबूजी महाराज का मंदिर और शिवालय भी मौजूद है. उनकी तपस्या को लेकर लोग काफी आश्चर्यचकित भी है. बाबा की तपस्या की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. हर दिन आश्रम में आने वाले भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है और वो दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के करीब 25 लाख युवाओं को इन 4 एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार, आलोक राज का जवाब- "नो रघुकुल रीत एंड ऑल"

Advertisement