राजस्थान के झुंझुनूं जिले में फायरिंग से हड़कंप मच गया है. मंदिर परिसर में बैठे एक युवक पर दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी, जिससे युवक बुरी तरह से लहूलुहान हो गया है. युवक को तुरंत घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, फायरिंग की यह घटना जमीन विवाद को लेकर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
युवक के हाथ में लगी गोली
पुलिस के अनुसार, फायरिंग की घटना सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के काकोड़ा गांव में हुई है, जहां पर मंदिर परिसर में बैठे दीपक उर्फ दीपू पर दो अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर दी. गोली दीपक के हाथ में लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गया. घायल अवस्था में दीपक को एंबुलेंस की सहायता से सूरजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही सूरजगढ़ थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल युवक से घटना को लेकर जानकारी जुटाई. घायल दीपक ने पुलिस को बताया कि वह घर से खाना खाकर मंदिर पर बैठा हुआ था. इसी दौरान खेत की सीमा की ओर से आए दो युवकों ने अचानक उस पर फायरिंग कर दी. गोली सीधे उसके हाथ में लगी, जिससे खून बहने लगा.
बुआ के लड़के पर हमले का संदेह
घायल दीपक ने बताया कि गोली लगने के बाद उसने तुरंत अपने परिजनों और एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी. इसके बाद सूरजगढ़ की जीवन ज्योति रक्षा समिति की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उसे गंभीर हालत में सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया.
दीपक ने हमले के पीछे अपने बुआ के लड़कों पर संदेह जताया है. उसने बताया कि जमीन को लेकर उनका आपसी विवाद लंबे समय से चल रहा है और इसी रंजिश के चलते उस पर फायरिंग की गई हो सकती है. फिलहाल आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. सूरजगढ़ पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें-