Jhunjhunu Assembly Seat By Election Result: राजस्थान उपचुनाव में कई सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. इस बीच झुंझुनू में ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई देने लगी है. बीजेपी को अब तक कुल 61 हजार 145 वोट, कांग्रेस को 30 हजार 300 और राजेंद्र गुढ़ा को 29991 वोट मिले हैं. मतगणना जारी रहने के दौरान ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है और जमकर आतिशबाजी भी की. बीजेपी को बढ़त मिलने की जानकारी मिलने के बाद पार्टी के सदस्य नाच रहे हैं और एक-दूसरे को मिठाईयां खिला रहे हैं. सुबह कुछ राउंड में राजेंद्र गुढ़ा के पास बढ़त थी. लेकिन 15वें राउंड में एक बार फिर से उलटफेर हो गया. कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
सांसद बृजेंद्र ओला के लिए भी झटका
कांग्रेस के लिहाज़ से इस बार के उपचुनाव में इस सीट की काफी चर्चा रही है. झुंझुनू सीट ओला परिवार के प्रतिष्ठा का विषय भी थी. क्योंकि यहां से शीशराम ओला तीन बार और उनके बेटे बृजेंद्र ओला लगातार चार बार विधायक चुने गए. इस वर्ष बृजेंद्र ओला के लोकसभा सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई और अब इस बार उनके बेटे अमित ओला झुंझुनू से भाग्य आजमा रहे हैं.
कांग्रेस के दिग्गजों ने प्रचार से बनाई थी दूरी
इस उपचुनाव में सबसे बड़ी बात ये देखी गई कि कांग्रेस की ओर से किसी भी बड़े नेता ने झुंझुनू सीट पर कोई प्रचार नहीं किया. अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे नेता महाराष्ट्र चुनाव में व्यस्त हैं, लेकिन इसके बावजूद सचिन पायलट ने दौसा और उनियारा सीट पर प्रचार किया. अमित ओला को सचिन पायलट का नज़दीकी माना जाता है, इसके बावजूद पायलट झुंझुनू में प्रचार में नहीं दिखे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी झुंझुनू नहीं आए, जबकि राजस्थान के उपचुनाव में दूसरी सीटों पर उन्होंने जमकर प्रचार किया है.
यह भी पढ़ेंः झुंझुनू में BJP मना रही जीत का जश्न, खींवसर में 1602 वोटों से आगे निकलीं बेनीवाल, कांग्रेस का 3 सीट पर बुरा हाल