झुंझुनूं में गैंगवॉर के बाद एक और खूनी खेल की तैयारी है. हरियाणा का हार्डकोर बदमाश वीरेंद्र गोठड़ी बड़ी साजिश रच रहा है. खेतड़ी पुलिस ने हथियारों से लैस उसके 6 गुर्गों को धर-दबोचा है. आरोपियों के पास 12 बोर गन के 8 और पिस्टल के 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बदला लेने की प्लानिंग कबूली है. गोठ़ड़ी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. करीब साढ़े आठ साल बाद वीरेंद्र गोठड़ी फिर से गैंगवार करने वाला था. लेकिन गैंगवार होने से पहले ही पुलिस ने बदमाशों के मंसूबों को खत्म कर दिया. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि गैंग के निशाने पर कौन था, पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है.
पेशी पर आए गैंगस्टर ने रची साजिश
झुंझुनूं जिले में सिंघाना के डूमोली खुर्द गांव में 6 मई 2017 को वीरेंद्र ने बदमाश मुकेश उर्फ मुखिया गुर्जर का मर्डर किया था. इस दौरान फायरिंग के दौरान चपेट में आने से इसी गांव के जयपाल की मौत हो गई थी. इस डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने ना केवल शूटरों को गिरफ्तार किया था, बल्कि करीब दो साल के बाद वीरेंद्र गोठड़ी भी पुलिस के हत्थे चढ गया था. इसी मामले में खेतड़ी कोर्ट में पेशी पर आए वीरेंद्र गोठड़ी और हिस्ट्रीशीटर देवीलाल ने फिर से एक खूनी खेल का प्लान बनाया. लेकिन पुलिस की सतर्कता काम आई और गुर्गे धरे गए.
मुखबिर की सूचना पर 6 बदमाश पकड़े, 4 भाग गए
खेतड़ी सीआई मोहनलाल ने बताया कि कोर्ट के पास कुछ हरियाणा नंबर की गाड़ियों में बदमाश की सूचना मिली थी और उनके पास हथियार होने की बात सामने आई थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर जब संदिग्धों की तलाश शुरू की तो खेतड़ी कस्बे के बस स्टैंड पर दो गाड़ियां दिखाई दी. पुलिस की गाड़ी को देखकर ये लोग इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने 6 गुर्गों को दबोचा, जबकि 3-4 भाग निकले.
गौरक्षक के रुप में सक्रिय रहता है वीरेंद्र
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए 6 बदमाशों में से 2 हिस्ट्रीशीटर हैं. हिस्ट्रीशीटर हनुमान प्रसाद उर्फ गब्बर और देवीलाल के अलावा जितेंद्र, राजेश, महेश कुमार और दीपक स्वामी को गिरफ्तार किया. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि पेशी के दौरान आरोपपी हथियार और बदमाश साथ क्यों लाए. बता दें कि वीरेंद्र के बसपा से चुनाव लड़ने की भी अटकलें थी, लेकिन वह इलेक्शन में नहीं उतरा. सोशल मीडिया पर वह गौरक्षक के रूप में एक्टिव रहता है.
यह भी पढ़ेंः स्कूल के गेट पर पहुंचा छात्र, घात लगाकर बैठे 5 युवकों ने चाकू से कर दिया हमला