School student attacked with a knife: अलवर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में 12वीं क्लास की छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जब वह स्कूल पहुंची थी, तभी स्कूल गेट के सामने 5 हमलावरों ने चाकू मार दिया. सभी आरोपी लक्ष्मणगढ़ कस्बे के बताए जा रहे हैं. आरोपी ने 2 युवकों ने अपने चेहरे नकाब से ढक रखे थे, जबकि तीन युवकों को घायल छात्र पहचानता है. हमले के बाद शिक्षक और आसपास एकत्रित हुए लोगों ने घायल छात्र को तुरंत लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया. सूचना मिलने पर परिजन भी वहां पहुंच गए. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
हमलावर मौके से फरार
छात्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा सुबह करीब 10 बजे घर से सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए निकला था. जब छात्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गेट पर पहुंचा ही था. तभी कस्बे के ही रहने वाले रिहान, मानव, जफर और दो अन्य युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. शोर सुनकर कस्बे के सरकारी स्कूल से शिक्षक बाहर आए, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
गर्दन की नस कटी, इलाज जारी
गंभीर रूप से घायल छात्र वहीं तड़पता रहा. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने छात्र को ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर करीब दो घंटे तक ऑपरेशन किया. डॉक्टरों के अनुसार, हमले में छात्र की गर्दन की नस कट गई थी. ऑपरेशन के बाद अब छात्र की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है.
आज सुबह थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट
परिजनों का कहना है कि युवक उनके बेटे के स्कूल के छात्र नहीं हैं और उनके बेटे की उनसे या किसी और से कोई दुश्मनी भी नहीं है. घायल छात्र की उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है. परिजनों ने गुरुवार (25 दिसंबर) सुबह आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 5 आईएएस के ट्रांसफर, जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त का तबादला; इन विभागों में भी हुए बदलाव