Jhunjhunu Crime News: फोन करके कहा.. "बक्से में है बच्चे का शव, अंतिम संस्कार कर देना", जांच में जुटी पुलिस

झुंझुनू के पिलानी थाना इलाके के देवरोड गांव में सूरजगढ़ रोड पर स्थित एक खेत में लोहे के बक्से में बच्चे का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पिलानी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बक्से में मिला बच्चे का शव मौके पर जुटी भीड़
jhunjhunu News:

जिले में रविवार को खेत में एक लोहे के बक्से में बच्चे का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. मामला पिलानी थाना इलाके के देवरोड गांव में सूरजगढ़ रोड का है. मृत बच्चा खेत में काम करने आए बंगाली मजदूरों का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मौके से फरार सुरेश नामक एक मजदूर ने खेत मालिक भूपेश को फोन पर इसकी सूचना दी. फोन पर उसने कहा, खेत में लोहे के बक्से में उसके पोते का शव है,आप उसका अंतिम संस्कार कर देना. 

मामले की सूचना फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना तुरंत पिलानी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोहे के बक्से को खोलकर देखा तो उसमें बच्चे का शव मिला. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पिलानी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. हत्या को लेकर मजदूर सुरेश पर ही शक जताया जा रहा है. 

Advertisement
इस घटना के बाद एक जरूरी सवाल खड़ा होता है कि जिस मजदूर ने लोहे के बक्से में बच्चे का शव रखा, क्या ये बच्चा उसी का है या फिर किसी और के बच्चे को मारकर शव बक्से में रख कर फरार हो गया. जब उस मजदूर ने खेत में बच्चे के शव को बक्से में बंद कर छोड़ा तो फिर फोन पर सूचना क्यों दी ? यह रहस्यमय तरीके की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक मजदूर सुरेश महीने भर पहले पश्चिम बंगाल से कपास की बिनाई को लेकर देव रोड गांव आया था और बीती शाम से वह गायब है. अभी तक पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है. ऐसे में पिलानी पुलिस की जांच के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल, पिलानी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement