विज्ञापन

Rajasthan: बंद कमरे में मिली पति-पत्नी की लाश, सुबह उठकर बेटे ने देखा तो उड़ गए होश

Rajasthan News: राजस्थान में एक बंद कमरे में पति-पत्नी की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.

Rajasthan: बंद कमरे में मिली पति-पत्नी की लाश, सुबह उठकर बेटे ने देखा तो उड़ गए होश
मृतक पति-पत्नी की फाइल फोटो

Jhunjhunu Husband-Wife Death: राजस्थान में एक बंद कमरे में पति-पत्नी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. यह मामला झुंझुनूं जिसे से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मोहम्मद रफीक और उसकी पत्नी परवीण अपने परिवार के साथ मुकुंदगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 24 लीलगरों के मोहल्ले में रहते थे. काफी समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी. रफीक और प्रवीण का बेटा समीर उनके साथ घर में ही रहता है, जबकि बेटी सिमरन ननिहाल गई हुई थी. रविवार की सुबह करीब आठ बजे जब समीर उठा तो उसे घर में किसी प्रकार की हलचल नहीं दिखी.

इसके बाद वह समीर माता-पिता के कमरे की तरफ गया तो वह भी अंदर से बंद था. उसने धक्का मारकर जब गेट तोड़ा तो उसकी मां परवीण की लाश चारपाई पर पड़ी हुई थी. वहीं पिता रफीक का शव फंदे पर झूल रहा था. समीर ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग पहुंचे, जिन्होंने रफीक के शव को फंदे से उतारा.

विदेश से काम छोड़कर आया था रफीक

मृतक रफीक पहले विदेश में काम करता था. 2021 में वह विदेश छोड़कर वापिस आया था. उसके कुछ समय बाद से ही दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. 2-3 दिन पहले भी दोनों के बीच झगड़ा होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है.

ब्लेड और कैंची पर मिलें खून के धब्बे

झुंझुनूं ग्रामीण DSP हरिसिंह धायल ने बताया कि यह स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगी. लेकिन मौके से पुलिस को ब्लेड और कैंची मिली है, जिन पर खून के धब्बे लगे हुए है. वहीं मृतक रफीक के भी खून के धब्बे मिले है, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.

संभावना यह भी जताई जा रही है कि रफीक ने फांसी पर झूलने से पहले खुद की जान देने के लिए ब्लेड और कैंची जैसी चीजों से खुद को जख्मी करने की कोशिश की थी. घटना की सूचना पर मोहल्ले के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए.

हत्या या सुसाइड लगाए जा रहें अनुमान

सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई. दोनों शवों को CHC मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं FSL और MOB की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाएं. इस मामले को लेकर अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि परवीण की हत्या की गई है या उसने सुसाइड किया और बाद में उसकी पति ने सुसाइड किया. इस मामले को लेकर अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं.

एक संभावना यह है कि दोनों पति-पत्नी के बीच रात को झगड़ा हुआ. जिसके बाद पत्नी परवीण ने फांसी लगाकर जान दे दी और इसके बाद पति रफीक ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी. संभावना यह भी जताई जा रही है कि झगड़े के बाद रफीक ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर मार डाला और फिर खुद की जान दे दी.

ये भी पढ़ें- जयपुर निवासी स्टूडेंट ने कोटा में की सुसाइड की कोशिश, पुलिस की सक्रियता ने बचाई जान
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close