छात्रा के सामने हाथ जोड़कर घुटने के बल बैठ गए शिक्षक, बोले- बच्चों धरना खत्म कर गुरु दक्षिणा दो

Jhunjhunu News: विद्यार्थियों ने चेतावनी दी थी कि जब तक टीचर का ट्रांसफर कैंसिल नहीं होगा, तब तक वह स्कूल वापस नहीं लौटेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छात्रा से समझाइश करते व्याख्याता अनिल कुमार.

झुंझुनूं जिले की सरकारी स्कूल में धरने पर बैठे बच्चों के सामने शिक्षक ने हाथ जोड़ लिए. भूगोल के व्याख्याता अनिल कुमार के ट्रांसफर के विरोध में बच्चे 6 दिन से धरने पर थे. इसकी सूचना मिलते ही व्याख्याता मौके पर गए और धरना खत्म करने की अपील की. मामला सूरजगढ़ उपखंड में अगवाना खुर्द पंचायत की स्कूल का है. घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें शिक्षक भावुक हो गए और छात्रा के सामने घुटनों के बल बैठ गए. उन्होंने यहां तक कहा कि बच्चों धरना खत्म करो, ये मेरे लिए गुरु दक्षिणा होगी. 

टीसी कटवाने पहुंच गए छात्र

धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं ने ऐलान किया था कि शिक्षक की स्कूल में वापसी तक वो धरना खत्म नहीं करेंगे. यहां तक कि अधिकारियों की समझाइश भी बेअसर रही और  छात्रों ने टीसी कटवाने के लिए आवेदन कर दिए. विद्यार्थियों का साफ कहना था कि “जब तक गुरु वापस नहीं आएंगे, हम स्कूल की दहलीज भी पार नहीं करेंगे.” कई छात्रों की आंखें भरी हुई थी तो कई रोने भी लगे. 

टीचर बोले- ट्रांसफर सामान्य प्रक्रिया

बच्चों को समाझते हुए व्याख्याता अनिल कुमार ने कहा कि ट्रांसफर शिक्षा विभाग की सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन भावनाओं में डूबे छात्रों और आक्रोशित अभिभावकों पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा. वहीं, अभिभावकों का आरोप है कि मनमाने तबादलों से गांव का भविष्य प्रभावित हो रहा है. उनका कहना है कि एक अच्छे शिक्षक का अचानक स्थानांतरण बच्चों की पढ़ाई और मानसिक स्थिति दोनों पर असर डालता है.  

यह भी पढ़ेंः थानाधिकारी ने रेस्टोरेंट के भीतर घुसकर युवकों को पीटा, लात-घूंसे बरसाए और फिर जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल