झुंझुनूं: छुट्टी पर घर आ रहे ITBP जवान की दर्दनाक हादसे में बीच रास्ते में मौत, अरुणाचल प्रदेश में थी तैनाती

ITBP जवान अजीत सिंह गुवाहाटी से प्लेन के जरिए जयपुर पहुंचे. इसके बाद वह जयपुर से सीकर तक बस में आए. घोड़ीवारा कलां स्थित बालाजी मंदिर से कुछ दूरी पर वैन और ट्रक की टक्कर में उनकी जान चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छुट्टी पर घर आ रहे ITBP जवान की दर्दनाक हादसे में बीच रास्ते में मौत

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में शुक्रवार की अल सुबह दर्दनाक हादसे में आईटीबीपी जवान की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल अजीत सिंह अरुणाचल प्रदेश में तैनात था. वह 15 दिन की छुट्टी लेकर गांव जा रहे थे. इसी बीच घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में हुए हादसे में आईटीबीपी जवान की जान चली गई. शुक्रवार को जवान अजीत सिंह का उनके सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल थे अजीत सिंह

जानकारी के मुताबिक, चिड़ावा के समीप स्वामी सेही गांव निवासी अजीत सिंह (35) आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल के पद पर अरूणाचल प्रदेश में तैनात थे. वह 15 दिन की छुट्टी पर गांव आ रहे थे. इसी घर पहुंचने से पहले बीच रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया और जान चली गई. अजीत सिंह का छोटा भाई मंजीत भी आर्मी में है तो पत्नी शिक्षिका है. अजीत सिंह के एक सात साल का बेटा भी है.

गुवाहाटी से प्लेन से आए जयपुर

बताया जा रहा है कि ITBP जवान अजीत सिंह गुवाहाटी से प्लेन के जरिए जयपुर पहुंचे. इसके बाद वह जयपुर से सीकर तक बस में आए, लेकिन रात अधिक होने के बाद उसे चिड़ावा तक की बस नहीं मिली. इस पर अजीत सिंह ने एक वैन वाले से लिफ्ट ली. घोड़ीवारा कलां स्थित बालाजी मंदिर से कुछ दूरी पर ही चालक ने वैन गाड़ी को आगे जा रहे ट्रक के अंदर ठोक दिया. जिससे आईटीबीपी जवान स्वामी सेही निवासी अजीत सिंह और वैन चालक हमीरवास थाना इलाके के भैंसली निवासी 25 वर्षीय मंदीप घायल हो गया. दोनों को मुकुंदगढ़ सीएचसी ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने ITBP जवान अजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया.

सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

वहीं, मंदीप को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. मृतक जवान अजीत सिंह के परिजनों ने थाने में लापरवाही से वाहन चलाने और अचानक ब्रेक लगाने के कारण हादसे की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. गमगीन माहौल में अजीत सिंह का अंतिम संस्कार गांव में किया गया. आईटीबीपी जवानों की टुकड़ी ने गार्ड आफ आनर दिया और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोनों वाहनों को थाने में खड़ा किया गया है.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

झुंझुनूं के CRPF जवान संजीव देश की सेवा में शहीद, अगले महीने छुट्टी पर आने वाले थे घर

झुंझुनूं के BSF जवान की रोडवेज बस हादसे में दर्दनाक मौत, बेटे की शादी के लिए आए थे घर