Rajasthan News: झुंझुनूं निवासी आईटीबीपी जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है. बुधवार को जब तिरंगे में लिपटा हुआ जवान का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव पहुंचा तो उसे देखकर वहां पर गमगीन माहौल छा गया. परिजनों और ग्रामीणों ने नम आंखों से आईटीबीपी जवान को अंतिम विदाई दी. इस दौरान गांव में पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले युवाओं ने तिरंगा रैली निकाली और बाद में गांव के श्मशान घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
ड्यूटी पर जा रहे थे आंध्र प्रदेश
दरअसल, झुंझुनूं के बुहाना कस्बे के निवासी आईटीबीपी हवलदार राम सिंह रांगेय की ड्यूटी पर मौत हो गई. आईटीबीपी अधिकारियों के अनुसार, राम सिंह ड्यूटी के लिए आंध्र प्रदेश जा रहे थे. इस दौरान तिरुपति के पास रेलवे कर्मियों ने उन्हें ट्रेन की बोगी में अचेत अवस्था में पाया.
बुधवार को घर पहुंचा पार्थिव शरीर
तुरंत रेलवे अधिकारियों ने यूनिट को सूचना दी और अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने ITBP के हवलदार राम सिंह को मृतक घोषित कर दिया. इसके बाद राम सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार को बुहाना में उनके पैतृक निवास पर लाया गया. जैसे ही पार्थिव देह घर पर पहुंचा तो मृतक जवान की पत्नी सुशीला और बेटी दीपिका बेसुध हो गईं.
इसके अलावा तिरंगे में लिपटे राम सिंह के पार्थिव शरीर को देखकर हर किसी की आंखे नम हो गईं. अलवर से आई आईटीबीपी की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर हवलदार रामसिंह को अंतिम सलामी दी. टुकड़ी के साथ आए अधिकारी अमर सिंह चंद ने हवलदार रामसिंह रांगेय पिता ईश्वर सिंह को तिरंगा सौंपा. इसके बाद ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को नमन किया. गांव के श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. हवलदार राम सिंह रांगेय के भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी.
यह भी पढ़ें-
गूगल मैप पर भरोसा करना पड़ा भारी, रात के अंधेरे में एक ही परिवार के बहे 9 लोग, 3 की मौत