विज्ञापन

खैरथल-तिजारा में ट्रैक्टर लेकर सड़क पर निकले लोग... आंदोलन की चेतावनी, नाम बदलने पर होगी आर-पार की लड़ाई

राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर करने के विरोध में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई, जिसमें हजारों ग्रामीणों ने जिला बचाने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और आंदोलन की चेतावनी दी.

खैरथल-तिजारा में ट्रैक्टर लेकर सड़क पर निकले लोग... आंदोलन की चेतावनी, नाम बदलने पर होगी आर-पार की लड़ाई
हजारों की संख्या में लोगों का प्रदर्शन.

Rajasthan News: राजस्थान में जिलों के बदलाव का दौर लगातार जारी है. जिसमें कभी तो नए जिले बनाए जाते हैं, फिर उनमें से कुछ को रद्द कर दिया जाता है. इसके साथ ही कुछ के नाम बदल दिए जाते हैं. कांग्रेस की सरकार ने अलवर जिले से अलग करके एक नया जिला बनाया, जिसका नाम था खैरथल तिजारा.

इसके बाद अब भाजपा सरकार ने इस जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर कर दिया. वहीं अब खैरथल तिजारा जिले के नाम परिवर्तन और मुख्यालय बदलने की संभावना के चलते लोगों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. 

गांव-गांव के हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मुंडावर विधायक ललित यादव के नेतृत्व में टैक्टर रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में टैक्टर लेकर लोग खैरथल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जिला बचाने की जंग में आज खैरथल में बड़ा प्रदर्शन किया गया. जिसमें ग्रामीणों ने ट्रेक्टर रैली निकाल कर लोगों को जिला बचाने के लिए सन्देश दिया.   

जिले में निकली विशाल ट्रैक्टर रैली

खैरथल जिला बचाओ संघर्ष समिति के समर्थन में मुंडावर विधायक ललित यादव ओर विधायक दीपचंद खेरिया के नेतृत्व में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई. रैली की शुरुआत उलाहेड़ी स्टैंड मुंडावर से हुई और खैरथल पहुंचकर हनुमान सर्किल, रेलवे फाटक और अंबेडकर सर्किल से गुजरते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची.

लोगों ने रैली पर डाले फूल

इसके बाद सभी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर जिले का नाम यथावत रखने तथा मुख्यालय को खैरथल रखने की मांग की. इसके साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतवानी भी दी. इसके बाद विधायक धरना स्थल पर आंदोलनकारियों के साथ शामिल हुए.

इस रैली में किसान, व्यापारी और आमजन की भागीदारी रही और विशाल ट्रैक्टर रैली में उन्होंने जिले को बचाने की आवाज बुलंद करी. इसके साथ ही शहरवासियों और व्यापारियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया. इस ट्रैक्टर रैली के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात रहा था.

यह भी पढ़ें- खाटूश्याम में दर्शन, जयपुर के होटल में रेप... अजमेर की नाबालिग संग जो हुआ घरवाले हैरान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close