Rajasthan: देर रात वर्कशॉप में बदमाशों ने लगाई आग, 18 कारें जलकर राख; 6 दिन पहले भी फेंका था पेट्रोल बम

Jhunjhunu News: इससे पहले, तोड़फोड़ के मामले में 25 नवंबर को भी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई थी. बीती रात बदमाशों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fire breaks out at motors workshop in Jhunjhunu: झुंझुनूं में चूरू बाइपास रोड पर मोटर्स वर्कशॉप में भीषण आग में 18 कारें जलकर राख हो गई. शनिवार (29 नवंबर) रात 10 बजे बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगाई, जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. चूरू रोड पर सगीरा सर्किल के पास स्थित मन्नत मोटर्स की घटना है. इससे पहले 24 नवंबर को आरोपियों ने वर्कशॉप में तोड़फोड़ भी की थी. पुलिस को शिकायत मिलने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.

रुक-रुककर होते रहे धमाके 

रात करीब 10 बजे मन्नत मोटर्स वर्कशॉप से उठती लपटें देखकर आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. लोगों ने भी अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग ज्यादा भड़कने का कारण खड़ी गाड़ियों में भरा पेट्रोल और डीजल भी रहा. इस दौरान रुक-रुककर धमाके होते रहे, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

6 दिन पहले भी फेंके गए पेट्रोल बम- संचालक

वर्कशॉप के संचालक नासिर राठौड़ का कहना है, "जिन आरोपियों ने आग लगाई, उन्हीं ने 24 नवंबर की रात भी गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी और बोतल में पेट्रोल भरकर पेट्रोल बम फेंके थे. तब पुलिस में शिकायत दी गई थी. पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं तो बदमाशों के हौसले बढ़ गए और उन्होंने वर्कशॉप में आग लगा दी."

जमीन विवाद का बताया जा रहा है मामला

3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे में 5 फेरे लगाए और फिर काबू पाया. आरोप है कि घटना को चूरू बाइपास रोड निवासी अनिल कुमावत और उसके साथियों ने अंजाम दिया. अनिल के सीसीटीवी फुटेज में दिखने की बात भी सामने आई और 25 नवंबर को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी गई थी. आगजनी की इस घटना के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जमीन विवाद के चलते बदमाशों ने वर्कशॉप को निशाना बनाया. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बाबरी विध्वंस की तारीख पर नहीं मनाया जाएगा शौर्य दिवस, राजस्थान सरकार ने वापस लिया आदेश