राजस्थान: 3600 बैंक खाते, 2 अरब का ट्रांजेक्शन... जेबखर्च के चक्कर में 33 लोग पहुंचे जेल

खातों को ऑपरेट करने में ही 300 लोग लगे हुए हैं. ये अधिकतर 25 से 30 साल के युवा ही बताए जा रहे हैं. इन बैंक खातों सिर्फ डेढ़ साल में करीब दो अरब का ट्रांजेक्शन हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में पुलिस ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके बैंक खाते साइबर क्राइम से जुड़े हैं. करीब 3600 बैंक खातों का ट्रांजेक्शन संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक, अब तक 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 23 आरोपियों की उम्र तो सिर्फ 19 साल से 30 साल के बीच है. जो अपने जेब खर्च के लिए बैंक खातों को साइबर ठगी करने वाले बदमाशों को बेच रहे हैं.

बदमाशों को बेच दिए बैंक खाते

एनसीआरपी ने झुंझुनूं पुलिस को जिन 3600 से ज्यादा बैंक खातों की डिटेल भेजी है, वो या तो बेच दिए गए या उन बैंक खातों को किराए पर दिया गया. इसके अलावा कई ऐसे बैंक खातों को कमिशन पर बदमाशों को दे दिया गया. पुलिस किराए पर लेने वाले और देने वाले, दोनों की धरपकड़ कर रही है. झुंझुनूं के ऐसे बैंक खातों का भी उपयोग किया गया है, जिनके खिलाफ एनसीआरपी 50 से 100 तक शिकायतें दर्ज है.

झुंझुनूं के कुल 33 लोग गिरफ्तार

ये खातें साइबर ठगी के अलावा इनवेस्टमेंट और गेमिंग एप के लिए भी उपयोग किए गए है. कई लोगों के फोन हैक करके भी उनके बैंक खातों का उपयोग किया गया है. अब तक विभिन्न थानों में 33 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, झुंझुनूं जिले के जिन 3600 से ज्यादा बैंक खातों को संदिग्ध माना गया है.

खातों को ऑपरेट कर रहे 300 लोग

उनमें सिर्फ डेढ़ साल में करीब दो अरब का ट्रांजेक्शन हो गया है. इनमें से 70 से 75 करोड़ रूपए तो शिकायतों के बाद पुलिस ने बैंकों में होल्ड तक करवा दिया है. इनमें सर्वाधिक संख्या 1000 के करीब झुंझुनूं कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है. इन खातों में ना केवल राजस्थान, बल्कि केरल, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य प्रदेशों के लोगों से साइबर ठगी की रकम मंगवाई गई है. इन खातों को ऑपरेट करने में ही 300 लोग लगे हुए हैं. ये अधिकतर 25 से 30 साल के युवा ही बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

ACB Action: जमीन के लिए 10000 रुपये पटवारी कर रहा था रिश्वत की मांग, 5000 रुपये लेते हो गया ट्रैप

Rajasthan: 'फिरौती नहीं दी तो परिवार को मार देंगे', गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सीकर के कारोबारी से मांगी 2 करोड़ की फिरौती

Advertisement