
ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को जहां अजमेर में एक VDO को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था. वहीं डूंगरपुर में भी एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों डूंगरपुर इकाई द्वारा 16 सितंबर को कार्रवाई करते हुए हेमन्त बुनकर पटवारी पटवार मण्डल गामडा ब्राह्मणिया जिला डूंगरपुर को 5000 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
10000 रुपये घूस के लिए कर रहा था परेशान
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ACB डूंगरपुर को एक शिकायत मिली कि परिवादी की गांव गामडा ब्रामणिया मे पैतृक जमीन, पटवार हल्का गामडा ब्रामणिया में स्थित है उक्त जमीन में उसकी बहन का राजस्व रिकोर्ड मे संयुक्त नाम है. परिवादी की बहन का संयुक्त रिकोर्ड से नाम निकाल कर परिवादी व उसकी माँ के नाम नामान्तरण खोलने की एवज मे आरोपी द्वारा रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी. जिस पर दिनांक 27 अगस्त 2025 को रिश्वत राशि मांग का सत्यापन कराया गया जिसमें आरोपी हेमन्त बुनकर पटवारी द्वारा परिवादी को रिश्वत राशि 10,000 रुपये की मांग कर परेशान किया जा रहा हैं.
5000 रुपये लेते हुए ट्रैप हुआ पटवारी
जिस पर एसीबी उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन में ए.सी.बी. डूंगरपुर श्री रतनसिंह राजपुरोहित, पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में आज मय टीम के ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी हेमन्त बुनकर पटवारी को रिश्वत राशि 5,000 रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
पटवारी हेमन्त बुनकर के खिलाफ अब जांच की जा रही है और उससे पूछताछ की जा रही है. अब एसीबी उसके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर बड़े खुलासे कर सकती है.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: VDO ने की हर महीने 3000 रुपये घूस की डील, 6000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार