RTI कार्यकर्ता को सड़क पर दिनदहाड़े पीटा, अतिक्रमण मामले में पूर्व सरपंच के खिलाफ हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका

डॉ. जितेंद्र सिंह सड़क किनारे खड़े होकर कुछ लोगों से बात कर रहे थे. तभी आरोपी औरर उसका परिवार मौके पर पहुंचा और उन्होंने अचानक से हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. जितेंद्र सिंह.

RTI activist attacked in Jhunjhunu: झुंझुनूं जिले के सुल्ताना कस्बे में आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. जितेंद्र सिंह पर दिनदहाड़े हमला हो गया. हमले के दौरान डॉ. जितेंद्र सिंह ने पास की एक दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई. जानकारी के अनुसार, पूर्व चेयरमैन घीसाराम सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने एकजुट होकर डॉ. जितेंद्र सिंह पर हमला किया. हमलावरों ने उन्हें घेरकर मारपीट करने का प्रयास किया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज सामने आया है. पुलिस ने डॉ. जितेंद्र सिंह से घटना को लेकर विस्तृत जानकारी ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला सरकारी भूमि पर अतिक्रमण से जुड़ा बताया जा रहा है. अवैध कब्जे के खिलाफ जितेंद्र सिंह ने कोर्ट में याचिका लगाई थी. उसकी याचिका पर एक्शन होने के बाद आरोपियों ने यह कदम उठाया. 

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि ये सड़क किनारे खड़े होकर बिडदीचंद और राजू से बात कर रहे थे. इसी दौरान पूर्व सरपंच और चैयरमैन घीसाराम चांवरिया बाइक पर आया और उसके परिवार की महिलाओं समेत अन्य सदस्यों ने हमला कर दिया. इसी दौरान पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई. जानकारी मिलने के बाद सुल्ताना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

कब्जा हटाने से नाराज था पूर्व सरपंच

पीड़ित ने बताया कि उसने हाईकोर्ट में अतिक्रमण के खिलाफ याचिका लगाई थी. इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई की और प्रशासन को खसरा संख्या-1090 से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे. इसी कार्रवाई से पूर्व सरपंच और उसका परिवार नाराज था. आरोपियों ने मौका पाकर जितेंद्र सिंह पर हमला कर दिया. आरटीआई कार्यकर्ता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की हैं.

यह भी पढ़ेंः ठगों ने बुजुर्ग को लगा दिया सवा करोड़ का चूना, करीब 7 दिन तक डिजिटिल अरेस्ट रही महिला

Advertisement