Rajasthan: बेटे की सऊदी में मौत, शव लाने के लिए नहीं हैं 3 लाख रुपये, बूढ़ी मां ने भारत सरकार से मांगी मदद

Rajasthan News: झुंझुनूं जिले के बिशनपुरा गांव के राजेंद्र नायक 20 साल पहले अच्छा पैसा कमाने के लिए सऊदी अरब गए थे, जहां 25 जनवरी को उनकी अचानक मौत हो गई, जिसके चलते उनका शव 21 दिन से अस्पताल में पड़ा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृत्तक राजेंद्र नायक

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनू जिले की जाखोद पंचायत के बिशनपुरा गांव के एक परिवार ने विदेश गए अपने बेटे का शव वापस पाने की उम्मीद के साथ भारत सरकार से गुहार लगाई है. जाखोद जिले के बिशनपुरा के राजेंद्र नायक 20 साल पहले अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए कमाने सऊदी अरब गए थे. वहां 25 जनवरी को अचानक बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई. लेकिन शव को भारत वापस लाने का खर्च तीन लाख है जो परिवार के लिए आसान नहीं है. जिसके चलते राजेंद्र नायक का शव 21 दिनों से सऊदी अरब के एक अस्पताल में पड़ा हुआ है.

 25 जनवरी को हो गई थी  राजेंद्र नायक की मौत

राजेंद्र नायक के परिवार में उनकी बूढ़ी मां, पत्नी और तीन बेटे-बेटियां हैं, जो अपने पिता को अंतिम बार देखने की चाहत रखते. प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजगढ़ उपखंड के जाखोद पंचायत के बिशनपुरा गांव निवासी राजेंद्र नायक करीब 20-22 साल पहले सऊदी अरब कमाने गए थे. वहां बीमारी के चलते 25 जनवरी को उनकी मौत हो गई. लेकिन शव को गांव लाने का खर्च 3 लाख रुपए बताया गया है, जो परिवार के पास नहीं है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय को पत्र भेजा पत्र

गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुनील  बिजारणिया ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की मदद से विदेश मंत्रालय को पत्र भेजा गया है. भारत सरकार से पीड़ित परिवार की मदद करने की अपील की गई है. इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द मदद नहीं की तो परिवार अपने ही सदस्य को आखिरी बार देख भी नहीं पाएगा. इसी वजह से सभी ने एकजुट होकर भारत सरकार से अपील की है कि शव को जल्द से जल्द भारत लाने की प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि परिवार उसे अंतिम विदाई दे सके.

Advertisement

घर की आर्थिक स्थिति पहले जैसी ही है

वही परिजनों ने बताया कि राजेंद्र नायक विदेश जाने के बाद वापस नहीं लौटे. इस बीच उनके बेटे संदीप और अशोक की भी शादी हो गई. उसमें भी वे शामिल नहीं हो सके. बेटी पूनम की शादी भी तय हो गई है. राजेंद्र नायक के भाई संजय कुमार ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति पहले भी खराब थी, जिसके कारण उनके भाई राजेंद्र सऊदी अरब कमाने गए थे, लेकिन आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.

Advertisement

20 साल से परिवार कर रहा था लौटने का इंतजार

राजेंद्र नायक की मौत से उनके घर के सदस्य बेखबर है.मृतक के भाई संजय कुमार के अलावा घर में किसी को इस घटना का पता नहीं है. हालांकि,गांव और परिवार के अन्य सदस्यों को राजेंद्र के मौत की खबर लग चुकी है.राजेंद्र नायक के भाई ने भारत सरकार से मदद की अपील की है, ताकि उनके भाई का शव जल्द से जल्द भारत लाया जा सके और उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में हिन्दू रीति रिवाज से  किया जा सके.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान के इन हाईवों पर आज चक्का जाम करेंगे किसान, हाई अलर्ट पर कई जिलों की पुलिस

Topics mentioned in this article