झुंझुनूं में चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश, 10 लाख रुपये के आभूषण बरामद

पीड़ित 29 दिसंबर को अपने परिवार के साथ आगरा घूमने गया हुआ था. जब वह 1 जनवरी को वापस लौटा तो घर के ताले टूटे हुए मिले और अलमारी से जेवरात व विदेशी मुद्रा चोरी हो चुकी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झुंझुनूं में चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश

Rajasthan News: झुंझुनूं शहर के बाकरा मोड़ क्षेत्र में हुई लाखों रुपए की चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से करीब 10 लाख रुपए के आभूषण बरामद किए हैं. गिरफ्तार चोर पहले भी कई वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

आगरा घूमने गया था परिवार

कोतवाली थाना अधिकारी श्रवण कुमार नील ने बताया कि 1 जनवरी को बाकरा मोड़ निवासी फारूक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि वह 29 दिसंबर को अपने परिवार के साथ आगरा घूमने गया हुआ था. जब वह 1 जनवरी को वापस लौटा तो घर के ताले टूटे हुए मिले और अलमारी से जेवरात व विदेशी मुद्रा चोरी हो चुकी थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जांच के आधार पर पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया. जांच के बाद पुलिस ने इस्लामनगर निवासी सोहेल पुत्र सलाउद्दीन को गिरफ्तार किया.

चोर के कब्जे से 10 लाख के आभूषण बरामद

पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया. पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 10 लाख रुपए के आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी सोहेल एक आदतन चोर है. वर्ष 2024 में भी वह सदर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान शहर और आसपास के इलाकों में हुई अन्य चोरी की वारदातों के भी खुलासे होने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

श्मशान में नारियल फेंकवाया, घर में सिगरेट जलवाई… उदयपुर में जमीन से सोना निकालने का बड़ा 'खेल'

ACB Action: रिश्वत लेते सहकारी समिति का मैनेजर गिरफ्तार, फसल बीमा योजना के पैसे के लिए 30000 में की थी डील