झुंझुनूं में ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, सेकंड ग्रेड टीचर की दर्दनाक मौत

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक कार और मिनी ट्रक कि आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें कार सवार शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झुंझुनूं के सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है. बिसाऊ कस्बे के महनसर तिराहे के करीब एक कार और मिनी ट्रक आपस में इतनी तेजी से टकराए कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस भयानक टक्कर में कार चला रहे शिक्षक जोगेंद्र सिंह की जान चली गई. खुशी के मौके से लौटते हुए यह हादसा हुआ जिसने परिवार को गम में डुबो दिया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की खोज में जुट गई है.

जानें कैसे हुआ हादसा

रात के अंधेरे में महनसर तिराहे पर यह हादसा हुआ. चूरू जिले के जेतपुरा गांव के रहने वाले जोगेंद्र सिंह अपनी बुआ के बेटे की शादी में झुंझुनूं आए थे. समारोह खत्म होने के बाद वे कार से घर लौट रहे थे. तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहा मिनी ट्रक कार से भिड़ गया. टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग दौड़ पड़े. कार पूरी तरह से पिचक गई और जोगेंद्र सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए.

तुरंत अस्पताल में करवाया भर्ती 

हादसे की खबर मिलते ही रात की गश्त पर निकले एएसआई दलीप सिंह फौरन मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल जोगेंद्र को उठाकर जटिया अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन चोटें इतनी गहरी थीं कि जोगेंद्र की सांसें थम गईं. यह खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
सेना से रिटायर्ड होकर बने शिक्षक

फौजी से बने शिक्षक

जोगेंद्र सिंह भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में आए. चूरू जिले के रामसरा गांव के सरकारी स्कूल में वे सेकंड ग्रेड टीचर थे. हमीरवास थाने के अंतर्गत आने वाले जेतपुरा में उनका परिवार रहता है. उनके बड़े भाई धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रक चालक ने गाड़ी को बिना सोचे-समझे चलाया जिससे यह दुखद घटना घटी. जोगेंद्र के जाने से परिवार टूट गया है और स्कूल के बच्चे सदमे में हैं.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई और जांच

पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. थाने के हेड कांस्टेबल बीरबल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज हो चुका है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है लेकिन चालक मौके से भाग निकला. उसकी तलाश में टीमें लगा दी गई हैं. पुलिस का कहना है कि लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

रिपोर्ट- रविन्द्र चौधरी

यह भी पढ़ें- राजस्थान: न बिजली लाइन, न पानी की व्यवस्था... मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे लोग