ट्रांसफर से भड़के SBI डिप्टी मैनेज का हाई-वोल्टेज ड्रामा, पेट्रोल छिड़क सड़क पर बैठा, बोला- DIG आने पर उठूंगा

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं शहर में सड़क पर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एसबीआई बैंक की सीएडी शाखा के उप प्रबंधक (डिप्टी मैनेजर) ने सार्वजनिक रूप से जमकर हंगामा किया. इस पूरे हंगामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पेट्रोल छिड़क सड़क पर बैठा एसबीआई उप प्रबंधक
NDTV

Jhunjhunu Viral Video: राजस्थान के झुंझुनू में आज यानी बुधवार को सड़क पर एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यह घटना शहर के एसबीआई बैंक में हुई, जिसकी सीएडी शाखा के डिप्टी मैनेजर ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. इस ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पेट्रोल छिड़ककर सड़क पर बैठकर कांटा बवाल

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एसबीआई बैंक केड शाखा के उप प्रबंधक अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर सड़क पर बैठकर बवाल कांट रहे है. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची गुढ़ागौड़जी पुलिस और पास में एक खड़े एक व्यक्ति ने उसे समझाने की कोशिश की. साथ थाना अधिकारी के साथ थाने में जाकर बात करने की बात कही तो . इस पर वह भड़क गया. औ वह भड़कते हुए बोले की मैं क्यों जाउंगा कहा जाउंगा...यहां से DIG आएगा और थाने में ले के जाएगा.

देखें वीडियो

तबादले को लेकर काफी परेशान था उप प्रबंधक 

इसके बाद पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की और एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे इलाज के लिए धौलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों के अनुसार, पवन कुमार का मई माह में कैंड शाखा से भिवाड़ी तबादला हुआ था. भिवाड़ी में तैनाती के बाद से ही वह काफी तनाव में बताए जा रहे थे. कुछ निजी कारणों और कार्यस्थल पर दबाव के कारण उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. परिजनों ने यह भी बताया कि हाल के दिनों में वह काफी अवसादग्रस्त हो गए थे और विभागीय तबादले को लेकर कई बार चिंता भी जता चुके थे.

Advertisement

मामले की जांच कर रही गुढ़ा पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान एसबीआई बैंक की केड़ गांव शाखा के उप प्रबंधक पवन कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने आगे बताया कि वह अपने तबादले को लेकर काफी परेशान था, जिसके चलते उसने केड़ गाँव शाखा के बाहर हंगामा किया. उसका झुंझुनू से भिवाड़ी तबादला कर दिया गया है.

Report By: Ravindra Choudhary

यह भी पढ़ें: Indian Army Recruitment 2025: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर, सेना में शामिल होने का गोल्डन चांस, 24-25 नवंबर को इन जिलों में होगी भर्ती

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: भाई की आंखों के सामने अपनी ही स्कूल बस के नीचे कुचल गई बहन, इसी साल हुआ था एडमिशन
 

Topics mentioned in this article