
Jhunjhunu Viral Video: राजस्थान के झुंझुनू में आज यानी बुधवार को सड़क पर एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यह घटना शहर के एसबीआई बैंक में हुई, जिसकी सीएडी शाखा के डिप्टी मैनेजर ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. इस ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पेट्रोल छिड़ककर सड़क पर बैठकर कांटा बवाल
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एसबीआई बैंक केड शाखा के उप प्रबंधक अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर सड़क पर बैठकर बवाल कांट रहे है. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची गुढ़ागौड़जी पुलिस और पास में एक खड़े एक व्यक्ति ने उसे समझाने की कोशिश की. साथ थाना अधिकारी के साथ थाने में जाकर बात करने की बात कही तो . इस पर वह भड़क गया. औ वह भड़कते हुए बोले की मैं क्यों जाउंगा कहा जाउंगा...यहां से DIG आएगा और थाने में ले के जाएगा.
देखें वीडियो
राजस्थान के झुंझुनूं में एसबीआई बैंक के अफसर ने तबादले से नाराज़ होकर बवाल किया. पेट्रोल डालकर खुद को जलाने की कोशिश कर रहे अफसर को पुलिस ने तुरंत बचाया. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है#Rajasthan | #viralvideo pic.twitter.com/H6kfjznpeI
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) October 15, 2025
तबादले को लेकर काफी परेशान था उप प्रबंधक
इसके बाद पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की और एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे इलाज के लिए धौलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों के अनुसार, पवन कुमार का मई माह में कैंड शाखा से भिवाड़ी तबादला हुआ था. भिवाड़ी में तैनाती के बाद से ही वह काफी तनाव में बताए जा रहे थे. कुछ निजी कारणों और कार्यस्थल पर दबाव के कारण उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. परिजनों ने यह भी बताया कि हाल के दिनों में वह काफी अवसादग्रस्त हो गए थे और विभागीय तबादले को लेकर कई बार चिंता भी जता चुके थे.
मामले की जांच कर रही गुढ़ा पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान एसबीआई बैंक की केड़ गांव शाखा के उप प्रबंधक पवन कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने आगे बताया कि वह अपने तबादले को लेकर काफी परेशान था, जिसके चलते उसने केड़ गाँव शाखा के बाहर हंगामा किया. उसका झुंझुनू से भिवाड़ी तबादला कर दिया गया है.
Report By: Ravindra Choudhary
यह भी पढ़ें: Rajasthan: भाई की आंखों के सामने अपनी ही स्कूल बस के नीचे कुचल गई बहन, इसी साल हुआ था एडमिशन