10 फीट दूर उछलकर गिरी युवती, थार ने मारी जोरदार टक्कर; जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक तेज रफ्तार थार ने सड़क पर चल रही युवती को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवती बहुत बुरी तरह घायल हो गई. घटना के बाद पुलिस चालक की तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झुंझुनूं जिले में एक तेज रफ्तार थार ने सड़क पर चल रही युवती को जोरदार टक्कर मार दी.

Rajasthan News: राजस्थान की सड़कों पर थार जैसी लग्जरी गाड़ियों की लापरवाही अब आम लोगों की जिंदगी दांव पर लगा रही है. वहीं अब झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के जाखोद गांव में एक ऐसी ही दर्दनाक घटना ने सबको हिला दिया. तेज रफ्तार थार ने दुकान से बाहर निकल रही एक युवती को जोरदार धक्का दे दिया. इतनी तेज चोट लगी कि वह 10 फीट दूर उछलकर गिरी.

इसके बाद आसपास के लोग दौड़े तो युवती खून से लथपथ पड़ी मिली. ग्रामीणों ने फौरन उसे सूरजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद झुंझुनूं के बड़े अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल युवती की हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज चल रहा है.

ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया धरना

घटना की खबर फैलते ही गांव में सन्नाटा छा गया. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर सुस्ती का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतर आए. उन्होंने वाहनों का जाम लगा दिया और जोरदार धरना शुरू कर दिया. नारे लग रहे थे न्याय के. लोग चिल्ला रहे थे कि ऐसी लापरवाह ड्राइविंग को बख्शा नहीं जा सकता. घंटों चले इस हंगामे ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया. क्या पुलिस की लापरवाही ने छोटी सी चूक को बड़ा हादसा बना दिया?

पुलिस ने थार को किया जब्त, चालक फरार

सूचना मिलते ही थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कार्रवाई हो चुकी है. जांच में पता चला कि हादसे के बाद चालक ने थार को महपलवास गांव की रोही में सड़क किनारे छिपा दिया था. पुलिस ने उसे तुरंत जब्त कर थाने ले आई.

Advertisement

अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चालक की तलाश तेज हो गई है. मीणा ने कहा दोषी को जल्द काबू कर सख्त सजा दिलाई जाएगी. उनकी समझाइश पर ग्रामीण शांत हुए और धरना समाप्त हो गया. यह हादसा राजस्थान में बढ़ते सड़क कांडों की याद दिलाता है. थार जैसी गाड़ियां स्टाइल का प्रतीक हैं लेकिन रफ्तार में वे मौत का रूप ले लेती हैं.

रिपोर्ट- रवि चौधरी

यह भी पढ़ें- अंता में एक रथ पर दिखेंगे भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे, रोड शो की तैयारी पूरी... होगा शक्ति प्रदर्शन

Advertisement