बीकानेर युद्धाभ्यास में शहीद हुआ दौसा का जितेंद्र, 19 साल में हुआ था सेना में भर्ती; अपने पीछे छोड़ गया पत्नी और दो बच्चे

बीकानेर में युद्धाभ्यास में शहीद हुए जवान में एक जवान राजस्थान के दौसा का रहने वाला जितेंद्र राजपूत था. इस घटना के बारे में जब परिजनों को पता चला तो पूरे परिवार समेत गांव में मातम पसर गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dausa Jawan Martyre: राजस्थान के बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार (18 दिसंबर) को एक बड़ा हादसा हुआ. जिसमें दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया. युद्धाभ्यास में एक ब्लास्ट हुआ जिसमें बम फटने की आशंका या टैंक का चार्जर फटने की बात कही गई है. लेकिन इस पूरे मामले की जांच इंडियन आर्मी के अधिकारी कर रहे हैं. इस हादसे में दो जवान में से एक जवान राजस्थान के दौसा का रहने वाला था जितेंद्र राजपूत था. इस घटना के बारे में जब परिजनों को पता चला तो पूरे परिवार समेत गांव में मातम पसर गया.

जितेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर आर्मी में तैनात थे

महवा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया के जितेंद्र सिंह राजपूत पावटा गांव के गाजीपुर का रहने वाला जितेंद्र सिंह के 16 सितंबर 2005 को सेवा में भर्ती हुआ था . जितेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर आर्मी में तैनात थे जिसके चलते सूरतगढ़ बीकानेर में युद्ध अभ्यास के दौरान टॉप में बारूद भरते समय बम फटने की वजह से उनकी मौत हो गई.

Advertisement

जितेंद्र राजपूत के दो बच्चे जो कर रहे हैं पढ़ाई

जितेंद्र सिंह की मौत की सूचना के बाद उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. जितेंद्र सिंह के घर में उनके परिवार जनों सहित पत्नी और दो बच्चे हैं जिनमें एक 14 साल का बेटा और एक 10 साल बेटी शामिल है जो पढ़ते हैं. जितेंद्र सिंह 38 साल के थे 19 साल की उम्र में वह देश सेवा का जज्बा लेकर सेवा में भर्ती हुए थे .

Advertisement

महुआ थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि जितेंद्र सिंह राजपूत का व लगभग कल दोपहर 12:00 बजे के आसपास उनके पैतृक गांव पहुंचेगा इसके बाद उनके सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी .

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान की होनहार बेटी चेष्टा बिश्नोई की मौत, जाते-जाते कई लोगों को नई जिंदगी दे गई ट्रेनी पायलट