Rajasthan: जोधपुर में 13 पुल‍िसकर्म‍ियों पर ग‍िरी गाज, बजरी माफ‍ियाओं से सांठगांठ का आरोप 

Rajasthan: जोधपुर एसपी ग्रामीण ने बड़ी कार्रवाई की है. 2 ASI, 3 हेड कांस्‍टेबल और 6 कांस्‍टेबल को लाइन हाज‍िर कर द‍िया. जोधपुर ग्रामीण में 2 कांस्‍टेबल को सस्‍पेंड कर द‍िया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधपुर SP ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने 13 पुल‍िसकर्म‍ियों पर कार्रवाई की है.

Rajasthan:  जोधपुर में अवैध बजरी खनन और होली पर अफीम पार्टी करने के आरोप में एसपी ने 13 पुल‍िस कर्म‍ियों पर कार्रवाई की है. अवैध बजरी खान के आरोप में पुलिस अधीक्षक (SP) ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बिलाड़ा उपाधीक्षक कार्यालय, भोपालगढ़ और कापरड़ा थाने में तैनात 2 ASI, 3 हेड कांस्टेबल और 6 कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है. मामले की जांच DSP एससी/एसटी सेल शंकरलाल कर रहे हैं.

SP राममूर्ति जोशी का कहना है कि अवैध बजरी खनन करवाने में बिलाड़ा थाने में तैनात ASI पूनाराम, हेड कांस्टेबल लखपतराम, राजेश, कांस्टेबल महेंद्र, संजय और  बिलाड़ा DSP कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल शैतानाराम, कांस्टेबल रिछपाल सिंह, भोपालगढ थाना ASI समयराम, कापरडा थाना कांस्टेबल गणेशराम, श्याम सिंह और बाबूलाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जोधपुर ग्रामीण में अफीम पार्टी करने आरोपी 2 कांस्‍टेबल को सस्‍पेंड कर द‍िया गया है. 

Advertisement

जांच तक पुल‍िस लाइन में रहेंगे पुल‍िसकर्मी 

निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच चलने तक इन पुलिसकर्मियों की तैनाती ग्रामीण पुलिस लाइन में रहेगा. जोधपुर ग्रामीण के कापरड़ा गांव में चल रहे अफीम मनुहार कार्यक्रम में शामिल होने पर ग्रामीण पुलिस ने दो कांस्‍टेबल पर कार्रवाई की है. दो कांस्टेबल को निलंबित कर द‍िया गया है. घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आने पर यह कार्रवाई की गई है. SP राममूर्ति जोशी ने अफीम वीडियो वायरल मामले में कापरड़ा पुलिस थाने के दो कांस्टेबल पांचाराम, संजय सिंह निलंबित किया है. 

Advertisement

अफीम पार्टी कर रहे थे कांस्‍टेबल 

जोधपुर ग्रामीण के कापरड़ा गांव में होली के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कापरड़ा थाने के पुलिसकर्मी अफीम की पार्टी करते दिखे थे, जिस पर जोधपुर ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने वायरल वीडियो की जांच करवाई ,जिसमें वीडियो सही पाया गया.  इस पर अफीम मनुहार कार्यक्रम में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ ग्रामीण पुलिस ने विभागीय कार्रवाई करते हुए दो कांस्टेबल को निलंबित किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: SHO से मारपीट, पुलिस की तीन गाड़ियां तोड़ीं, जानलेवा हमले में घायल हुए 11 पुलिसकर्मी; SP ने संभाला मोर्चा