विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2025

Rajasthan: SHO से मारपीट, पुलिस की तीन गाड़ियां तोड़ीं, जानलेवा हमले में घायल हुए 11 पुलिसकर्मी; SP ने संभाला मोर्चा

देर रात अजीतगढ़ थाने की पुलिस टीम बदमाश महिपाल को पकड़ने के लिए गढ़ टकनेत की डाला वाली ढाणी में गई थी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

Rajasthan: SHO से मारपीट, पुलिस की तीन गाड़ियां तोड़ीं, जानलेवा हमले में घायल हुए 11 पुलिसकर्मी; SP ने संभाला मोर्चा
बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार देर रात महिपाल बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हो गया. इस अटैक में अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश सेपट और खंडेला एसएचओ इंद्रजीत यादव समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए. बदमाशों ने पुलिस की तीन गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही आरएसी के जवान भारी जाब्ता लेकर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद हालात काबू करने में पुलिस कामयाब हो पाई.

12 से ज्यादा बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

सभी घायलों को बदमाशों से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस टीम मामले में करीब एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों को पकड़कर पुलिसकर्मी अजीतगढ़ थाने लाई है. पुलिस पर हमले की सूचना पर देर रात सीकर एसपी भुवन भूषण यादव भी मौके पर पहुंचे और पूरी रात गांव मोर्चा संभाले रहे. वहीं बीती देर रात से ही डाला वाली ढाणी पुलिस छावनी बना हुआ नजर आया. आपको बता दें कि देर रात अजीतगढ़ थाने की पुलिस टीम बदमाश महिपाल को पकड़ने के लिए गढ़ टकनेत की डाला वाली ढाणी में ही गई थी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

मौके से भाग निकला महिपाल बदमाश

इस पूरे मामले में अभी तक एसपी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस को महिपाल के एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उसे पकड़ने पहुंची थी. लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया और मारपीट के बाद उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. इस बीच महिपाल मौके पर फायदा उठाकर वहां से भाग निकला.

ये भी पढ़ें:- राजस्‍थान में मेघगर्जन के साथ होगी झमाझम बार‍िश, मौसम व‍िभाग की नई भव‍िष्‍यवाणी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close