
Weather Update: राजस्थान में बृहस्पतिवार (3 अप्रैल) को मेघगर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके बाद बाड़मेर, जैसलमेर क्षेत्र में 5 अप्रैल से हीटवेव का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है. आने वाले 3 से 4 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. 5 अप्रैल को बाड़मेर, जैसलमेर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने और कहीं-कहीं हीटवेव (ऊष्णलहर) चलने की संभावना है.
दो दिन बादल छाए रहेंगे
पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 2-3 अप्रैल को बादल छाए रहने और 3 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी.
सामान्य से अधिक रहेगा तापमान
अप्रैल माह में राज्य के दक्षिणी भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. राज्य के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान भी रहने की संभावना है. इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर शेष कुछ भागों में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है.
11 जिलों येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक में बारिश का येलो अलर्ट है. इन जिलों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. विशेष रूप से खुले स्थानों पर जाने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है.
कुछ भागो में हीट वेव रहेगा
आगामी ग्रीष्म ऋतु के दौरान (अप्रैल से जून) राज्य के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक और राज्य के दक्षिणी-पश्चिमी भागों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान दर्ज होने की संभावना है. ग्रीष्म ऋतु-2025 के दौरान पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में सामान्य से 2 से 5 दिन अधिक हीट वेव रहेगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के 21 अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, सीएम भजनलाल शर्मा ने लिया बड़ा एक्शन