
Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन मोड में दिख रहे हैं. सीएम भजनलाल शर्मा ने पहले भी भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी थी. जबकि अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश भी दिये थे. अब इसके तहत राज्य सेवा के 21 अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य सेवा के 21 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई और अभियोजन की स्वीकृति दी है.
बताया जा रहा है कि सीएम ने 21 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की स्वीकृति के साथ-साथ 18 मामलों का निस्तारण करते हुए भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के तहत 5 मामलों में अभियोजन स्वीकृति जारी की है.
सीएम ने क्या-क्या दिए हैं निर्देश
सीएम ने 21 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई और अभियोजन की स्वीकृति देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा फैसला किया है. इसके अलावा, 4 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को धारा 17-ए के तहत विस्तृत जांच की पूर्वानुमति दी गई है. सरकार ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के पुराने मामलों का निपटारा करते हुए 4 अधिकारियों की पेंशन रोकने का फैसला लिया, जिनमें से 2 मामलों में 100 प्रतिशत पेंशन रोकी गई.
सेवारत अधिकारियों पर कार्रवाई के तहत 7 अधिकारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी गई, जबकि 2 मामलों में सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ जांच निष्कर्ष को अनुमोदित किया गया.
पहले भी सीएम भजनलाल ने की थी 12 अधिकारियों पर कार्रवाई
सीएम भजनलाल शर्मा ने पिछले साल यानी सितंबर 2024 में भी 12 अधिकारियों पर कार्रवाई की थी. इसके तहत अनियमितता, भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े आदेश हुए 12 अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई. जबकि एख लेक्चरर को बर्खास्त किया गया जो पेपर लीक मामले से जुड़े थे.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर: रेलवे पार्किंग ठेका में 21 लाख का घोटाला, DRM ऑफिस की महिला सुपरिटेंडेंट ने किया बड़ा खेल; अब CBI की एंट्री