भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर ट्रक हादसे में बड़ा अपडेट, जिंदा जल गया बीकानेर का ड्राइवर

भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर रतन नगर के चंड़ालिया गांव के पास एक ट्रक खड़ा था. इसी दौरान रात में पीछे से आए एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी. इससे दोनों ट्रकों में भी भीषण आग लग गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर ट्रकों के भिड़त पर बड़ा अपडेट

राजस्थान के जोधपुर में शनिवार को देर रात भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक हादसे पर बड़ा अपडेट सामने आया है. दो ट्रकों में टक्कर के बाद एक ट्रक के ड्राइवर की जिंदा जलने की पुष्टि हुई है. मृतक ड्राइवर बीकानेर का रहने वाला है. फिलहाल शव अस्पताल की मोर्चरी रखवा दिया गया है और डॉक्टरों द्वारा परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पीछे से आए ट्रक ने मारी थी टक्कर

जानकारी के अनुसार, भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर रतन नगर के चंड़ालिया गांव के पास एक ट्रक खड़ा था. इसी बीच शनिवार को देर रात पीछे से आए एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी. इससे दोनों ट्रकों में भी भीषण आग लग गई है. उस समय ट्रक में सवार दो लोगों के जिंदा जलने की सूचना थी. 

हादसे के बाद पुलिस ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए. वहीं एफएसएल की स्पेशल टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सबूत जुटाए हैं. ग्रामीणों की ओर से दो लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन जांच के बाद पुलिस व एफएसएल टीम ने स्पष्ट किया है कि केवल एक ही ड्राइवर की मौत हुई है.

बीकानेर के जागलू निवासी है मृतक ड्राइवर

मृतक ड्राइवर की पहचान बीकानेर के पांचू थाना के जागलू निवासी अख्तर अली पुत्र बुधे खां के रूप में हुई है. एफएसएल टीम ने दोनों जले हुए ट्रकों की गहन जांच के बाद एक मृतक ड्राइवर की पुष्टि की है. मृतक का शव फिलहाल उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- Rajasthan: 5 साल के मासूम का महादान, अंगदान कर 3 लोगों को दी नई जिंदगी, माता-पिता के फैसले ने जीता दिल