जोधपुर में राहगीरों से वसूली कर रहा था बदमाश, ट्रैफिक पुलिस के जवान ने रोका तो की मारपीट, वर्दी भी फाड़ी

Jodhpur Illegal Recovery: जोधपुर में सड़क पर आने-जाने वाले लोगों से कुछ बदमाश जबरदस्ती पैसा मांग रहे थे. पुलिस ने इसे रोका तो बदमाशों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी भी फाड़ दी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधपुर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट

Rajasthan News: जोधपुर में सड़क पर चल रहे राहगीरों को रोककर पैसे मांगने वाले बदमाशों को टोकने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करते हुए उनकी वर्दी भी फाड़ दी. घटना शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के आखलीया चौराहे की है, यहां  शनिवार दोपहर 1:30 बजे के करीब ट्रैफिक पुलिस का जवान ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान तीन बदमाश सड़क पर निकलने वाले लोगों को रोक कर पैसे मांग रहे थे, इसको लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका तो बदमाशों ने पुलिसकर्मी प्रकाश के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है.

घटना के बाद पुलिसकर्मी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी, इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की सहायता से 2 बदमाशों को पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्जकर घटना में शामिल तीसरे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है. 

Advertisement

तीसरे बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस

वही इस मामले को लेकर प्रताप नगर एसीपी रविंदर बोथरा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट हुई है. बदमाश नशे में चूर थे और सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को रोक कर पैसे मांग रहे थे. इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और उसकी वर्दी भी फाड़ दी गई. इस पर दो बदमाशों को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है.

Advertisement

इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े होने लगे हैं. बीच सड़क पर पुलिसकर्मी की पिटाई करने को लेकर भी लोगों में आक्रोश है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रेप के आरोपों में घिरे विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया, पकड़ने के लिए जोधपुर में दबिश दे रही हरियाणा पुलिस

Topics mentioned in this article