जोधपुर सेंट्रल जेल.
Jodhpur News: जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, जेल में बंद सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के समर्थन में प्रदर्शन की सूचना है. प्रशासन को सूचना मिलने के बाद जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत के नेतृत्व में जाप्ता तैनात है. प्रशासन को जानकारी मिली थी कि जेल के बाहर और जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन की तैयारी है. जानकारी मिलने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है.
भीम सेना ने शहर में निकाली रैली
भारतीय भीम सेना की रैली.
वहीं, सोनम वांगचुंग के समर्थन में प्रदर्शन में भारतीय भीम सेना ने रैली निकाली. यह रैली शहर के कई रास्तों से गुजरी और संगठन के सदस्यों ने वांगचुक की गिरफ्तारी का विरोध किया. रैली मसूरिया (जोधपुर) से शुरू हुई और जोधपुर सेंट्रल जेल के लिए रवाना हुई.
(खबर अपडेट की जा रही है.)