Chiranjeevi Scheme: 9 दिन के नवजात को मिला जीवनदान, आधुनिक तकनीक से हुई हार्ट सर्जरी

इस तरह के इंटरवेंशन प्रोसीजर के ज़रिए सर्जरी पश्चिमी सरकारी चिकित्सालय में अब तक कि संभवतः पहली सफल सर्जरी है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऑपरेशन के बाद प्रसन्नचित मुद्रा में हॉस्पिटल कर्मचारी

धरती पर भगवान का रूप कहे जाने वाले चिकित्सकों ने विज्ञान के इस दौर में नवीन चिकित्सा पद्धति का उपयोग कर 9 दिन के नवजात शिशु की जटिल हार्ट सर्जरी को सफल ऑपरेशन किया है. राज्य की गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी योजना ने 9 दिन के नवजात शिशु को नया जीवनदान दिया है.

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी डिवीजन की नवस्थापित कैथ लैब में जटिल बीमारी TGA/Restrictive PFO/PDA/PAH का पैलिएटिव इंटरवेंशन विधि से बैलून Atrial Septostomy प्रोसीजर तकनीक से यह संभव हो पाया है.

Advertisement

इस बीमारी में जन्म के बाद बच्चों में नीले पड़ने की शिकायत होती है क्योंकि शरीर एवं फेफड़ों को खून ले जाने वाली नसें आपस में बदल जाती है ऐसे में अगर एट्रियल सेप्टल में छेद अगर छोटा हो तो बच्चे का ऑक्सीजन लेवल काफी कम होता है और बच्चा ऑक्सीजन की कमी से मल्टी ऑर्गन फैलियर में चला जाता है"                                     -डॉ. विकास आर्य, पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी डिवीजन 

Advertisement


चिकित्सों की टीम ने सफल की सर्जरी

एमएन मेडकिल कॉलेज के पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी टीम से डॉ जेपी सोनी आचार्य, डॉ विकास आर्य सहायक आचार्य एवं सहआचार्य डॉक्टर संदीप चौधरी ने ऑपरेशन किया, जहां ऑपरेशन में डॉक्टर मानसी मदान, सीटीवीएस विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष बलारा, निश्चेतना विभाग के आचार्य डॉक्टर राकेश कर्णावत, सहायक आचार्य डॉ मोनिका, डॉक्टर लवी, डॉक्टर श्रव्या, सीनियर स्टाफ दिनेश गोस्वामी, आसिफ खान, कैथ लैब टेक्नीशियन धर्मेंद्र मरेठा, स्टाफ लीला, नीलम, जितेंद्र की संयुक्त टीम ने सर्जरी को सफल किया

Advertisement


पश्चिमी राजस्थान के सरकारी अस्पताल की अपनी तरह की पहली सर्जरी

इस तरह का इंटरवेंशन प्रोसीजर अब तक पश्चिमी सरकारी चिकित्सालय में अब तक कि संभवतः पहली सफल सर्जरी है सहायक आचार्य डॉ विकास आर्य ने बताया कि पिछले 6 महीने से नियमित रूप से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत बाल हृदय रोगों के ऑपरेशन निशुल्क हुए है जिसमे 10 PDA device closure ( 5महीने  से 5 साल), 5 ASD device closure( 3 साल से 9 साल के बच्चे), 5 BPV ( 3 महीने से 13 साल) एवम 5 डायग्नोस्टिक कार्डियक कैथ लैब प्रोसीजर हुए है सभी बच्चे स्वस्थ है.

Topics mentioned in this article