विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 17, 2023

Chiranjeevi Scheme: 9 दिन के नवजात को मिला जीवनदान, आधुनिक तकनीक से हुई हार्ट सर्जरी

इस तरह के इंटरवेंशन प्रोसीजर के ज़रिए सर्जरी पश्चिमी सरकारी चिकित्सालय में अब तक कि संभवतः पहली सफल सर्जरी है

Read Time: 3 min
Chiranjeevi Scheme: 9 दिन के नवजात को मिला जीवनदान, आधुनिक तकनीक से हुई हार्ट सर्जरी
ऑपरेशन के बाद प्रसन्नचित मुद्रा में हॉस्पिटल कर्मचारी

धरती पर भगवान का रूप कहे जाने वाले चिकित्सकों ने विज्ञान के इस दौर में नवीन चिकित्सा पद्धति का उपयोग कर 9 दिन के नवजात शिशु की जटिल हार्ट सर्जरी को सफल ऑपरेशन किया है. राज्य की गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी योजना ने 9 दिन के नवजात शिशु को नया जीवनदान दिया है.

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी डिवीजन की नवस्थापित कैथ लैब में जटिल बीमारी TGA/Restrictive PFO/PDA/PAH का पैलिएटिव इंटरवेंशन विधि से बैलून Atrial Septostomy प्रोसीजर तकनीक से यह संभव हो पाया है.

इस बीमारी में जन्म के बाद बच्चों में नीले पड़ने की शिकायत होती है क्योंकि शरीर एवं फेफड़ों को खून ले जाने वाली नसें आपस में बदल जाती है ऐसे में अगर एट्रियल सेप्टल में छेद अगर छोटा हो तो बच्चे का ऑक्सीजन लेवल काफी कम होता है और बच्चा ऑक्सीजन की कमी से मल्टी ऑर्गन फैलियर में चला जाता है"                                     -डॉ. विकास आर्य, पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी डिवीजन 


चिकित्सों की टीम ने सफल की सर्जरी

एमएन मेडकिल कॉलेज के पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी टीम से डॉ जेपी सोनी आचार्य, डॉ विकास आर्य सहायक आचार्य एवं सहआचार्य डॉक्टर संदीप चौधरी ने ऑपरेशन किया, जहां ऑपरेशन में डॉक्टर मानसी मदान, सीटीवीएस विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष बलारा, निश्चेतना विभाग के आचार्य डॉक्टर राकेश कर्णावत, सहायक आचार्य डॉ मोनिका, डॉक्टर लवी, डॉक्टर श्रव्या, सीनियर स्टाफ दिनेश गोस्वामी, आसिफ खान, कैथ लैब टेक्नीशियन धर्मेंद्र मरेठा, स्टाफ लीला, नीलम, जितेंद्र की संयुक्त टीम ने सर्जरी को सफल किया


पश्चिमी राजस्थान के सरकारी अस्पताल की अपनी तरह की पहली सर्जरी

इस तरह का इंटरवेंशन प्रोसीजर अब तक पश्चिमी सरकारी चिकित्सालय में अब तक कि संभवतः पहली सफल सर्जरी है सहायक आचार्य डॉ विकास आर्य ने बताया कि पिछले 6 महीने से नियमित रूप से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत बाल हृदय रोगों के ऑपरेशन निशुल्क हुए है जिसमे 10 PDA device closure ( 5महीने  से 5 साल), 5 ASD device closure( 3 साल से 9 साल के बच्चे), 5 BPV ( 3 महीने से 13 साल) एवम 5 डायग्नोस्टिक कार्डियक कैथ लैब प्रोसीजर हुए है सभी बच्चे स्वस्थ है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close