
Jaipur Power Off: राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने 132 के.वी. जी.एस.एस. थडोली पर उपकरणों की देखभाल के लिए 7 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे का बिजली शटडाउन लेने का फैसला किया है. इस दौरान बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना के इन्टेक पम्प हाउस और सूरजपुरा जल शोधन संयंत्र में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी. इससे पेयजल उत्पादन और वितरण में लगभग 5 घंटे की देरी होगी.
किन क्षेत्रों में पड़ेगा असर?
अतिरिक्त मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शुभांशु दीक्षित ने बताया कि इस शटडाउन से मालपुरा, झिराना, बस्सी, निवाई, टोंक, फागी, सांभर, फुलेरा, दूदू, जोबनेर और चाकसू के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ जयपुर शहर के कई इलाकों में 7 जुलाई की शाम को पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित होगी. प्रभावित होने वाले जयपुर के क्षेत्रों में प्रतापनगर, सांगानेर, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापूनगर, महेशनगर, बरकत नगर, सिविल लाइंस, ज्योतिनगर, शांति नगर, सिन्धी कॉलोनी, आदर्शनगर, जवाहर नगर, ट्रक स्टैंड, मानसरोवर, श्यामनगर, विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैम्पस, झोटवाड़ा, बी.के.आई., विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालपाड़ी, बनीपार्क, अम्बाबाड़ी, जगतपुरा, खो नागोरियान, इंदिरा गांधी नगर, मुहाना मोड़, जामडोली, सुभाषनगर, सीतापुरा, चारदीवारी क्षेत्र और पृथ्वीराज नगर शामिल हैं.
8 जुलाई से सामान्य होगी जल आपूर्ति
शुभांशु दीक्षित ने बताया कि 8 जुलाई से सभी प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि 7 जुलाई को पानी की कमी से बचने के लिए पहले से पर्याप्त मात्रा में पेयजल जमा कर लें.
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान पानी का समझदारी से उपयोग करें और जरूरत के अनुसार पानी संग्रहित करें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- सवाई माधोपुर में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही... एक की मौत, कई घर धराशायी