विज्ञापन

सवाई माधोपुर में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही... एक की मौत, कई घर धराशायी

Sawai Madhopur Rain: बारिश की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो मंजिला मकान धराशायी हो गया... 

सवाई माधोपुर में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही... एक की मौत, कई घर धराशायी
बाढ़ और घर धंसने की तस्वीर

Rajasthan News: सवाई माधोपुर जिले में आज कुछ घंटों की तेज बारिश ने भारी तबाही मचा दी. नदी-नाले उफान पर हैं. तालाब और तलैया लबालब भर गए. कई इलाकों में पानी भरने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक दो मंजिला मकान भी ढह गया. प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

भगवतगढ़ में टूटा तालाब, बस्तियां डूबीं

भगवतगढ़ कस्बे का छोटा तालाब तेज बारिश के कारण टूट गया. इससे निचले इलाकों में पानी भर गया. खेत जलमग्न हो गए. माली समाज के आधा दर्जन से ज्यादा मकानों में पानी घुस गया. दो दर्जन से अधिक लोग खतरे में फंस गए. सूचना मिलते ही चौथ का बरवाड़ा तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला. सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

बाटोदा में मकान ढहा, बंधा गांव में दुखद हादसा

बाटोदा थाना क्षेत्र के जीवद गांव में बारिश के कारण एक दो मंजिला मकान धराशायी हो गया. राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं बंधा गांव में डाली वाला बांध लबालब हो गया. बांध का पानी नहर में ओवरफ्लो हो गया. इसी दौरान 80 वर्षीय पूर्व सरपंच कमल प्रसाद मीणा नहर की क्रॉसिंग पार करते समय फिसलकर पानी में गिर गए. तेज बहाव के कारण उनकी डूबने से मौत हो गई. पुलिस और परिजनों ने बामुश्किल शव निकाला. बताया गया कि कमल प्रसाद रोजाना देवस्थान जाते थे.

प्रशासन सतर्क, कलेक्टर ने लिया जायजा 

दोपहर बाद बारिश रुकने से जलभराव कम होने लगा. फिर भी निचली बस्तियों में पानी भरा हुआ है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है. जिला कलेक्टर कानाराम ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों को जल निकासी और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने लोगों से जलभराव वाली जगहों से दूर रहने की अपील की.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के बूंदी में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, पुल टूटने से 20 गांव का डाबी से संपर्क कटा


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close