
Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जयपुर मुख्यालय पर संगठनात्मक समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने की. बैठक का फोकस संगठन सशक्तिकरण अभियान, आगामी निकाय-पंचायत चुनावों की रणनीति और मतदाता सूची की निगरानी पर रहा. डोटासरा ने सभी जिलाध्यक्षों और प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में बीएलए की नियुक्ति का कार्य एक सप्ताह में पूरा करें. उन्होंने चेताया कि भाजपा सरकार वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर सकती है जैसा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और बिहार में हुआ है.
डोटासरा ने कहा कि सरकार 73वें और 74वें संविधान संशोधनों की भावना के खिलाफ जाकर स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों को टालना चाहती है. इसी मंशा से ओबीसी आयोग का गठन कार्यकाल के डेढ़ साल बाद किया गया, ताकि सुप्रीम कोर्ट की शर्तों के आधार पर चुनाव टाले जा सकें.

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि संगठन को मजबूत करने में राजस्थान कांग्रेस की भूमिका देशभर में चर्चा का विषय बनी है. जिम्मेदारी निभाने में कोताही करने वालों को संगठन में पद पर बनाए नहीं रखा जाएगा. मैं भी एक कार्यकर्ता हूं और राजस्थान में प्रभारी बनकर आता हूं. इसी भावना से हर कांग्रेस कार्यकर्ता को भी कार्य करना चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा समन्वयकों की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस का संगठन अब गांव-ढाणी तक पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी अपने क्षेत्रीय मुद्दों की जानकारी पीसीसी को दें, ताकि उन्हें उचित मंच पर उठाया जा सके चाहे वह संगठन हो या विधानसभा हो.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.