
Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में गहलोत सरकार के 5 साल बनाम भजन लाल सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल पर जारी सियासी खींचतान और तेज हो गई है. शनिवार को शेरगढ़ के दौरे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल को पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के पूरे पांच साल से ज्यादा प्रभावी बताते हुए आंकड़ों के साथ हमला बोला. उन्होंने शेरगढ़ की जनसभा में कहा कि हमने 18 महीने में वो कर दिखाया जो पिछली सरकार पांच साल में भी नहीं कर पाई.
1381 गावों को सड़कों से जोड़ा- भजनलाल
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए दावा किया कि उनकी सरकार ने डेढ़ साल में 32 हजार फार्म पौंड बनवाए, जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने 5 साल में सिर्फ 29 हजार बनाए. डेढ़ साल में 1381 गांवों को सड़कों से जोड़ा, जबकि गहलोत सरकार ने 5 साल में 1104 को ही सड़क से जोड़ पाई. बिजली उत्पादन क्षमता में 4270 मेगावाट की वृद्धि, जबकि पिछली सरकार ने 3948 मेगावाट ही बढ़ाई.
बीजेपी सरकार ने बांटे 9.5 लाख स्वामित्व कार्ड
30 हजार हेक्टेयर भूमि नवीकरणीय ऊर्जा के लिए आवंटित की, जबकि गहलोत सरकार में ये आंकड़ा 22 हजार हेक्टेयर रहा. 142 कॉलेज भवन बनवाए, जबकि पूर्व सरकार के 5 वर्षों में सिर्फ 57 ही भवन बनाए. भाजपा सरकार ने 9.5 लाख स्वामित्व कार्ड बांटे, जबकि गहलोत सरकार ने 5 साल में 1.75 लाख ही बांटे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ आंकड़ों की नहीं, आत्मनिर्भर गांव, किसानों के सम्मान और युवाओं के रोजगार की सोच के साथ आगे बढ़ रही है. जो लोग खुद को गरीबों का मसीहा कहते थे, उन्होंने सिर्फ योजनाओं का राजनीतिक इस्तेमाल किया, अमल नहीं किया.
सियासी टकराव तेज होनी की उम्मीद
हालांकि कांग्रेस खेमे से मुख्यमंत्री के इन बयानों पर अभी तक प्रतिक्रिया नहीं आई है. उम्मीद है कि कांग्रेस भजनलाल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देगा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले ही कह चुके हैं कि राज्य सरकार सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी कर रही है, जमीन पर आमजन को कोई ठोस राहत नहीं मिल रही.
बता दें कि राजस्थान में आगामी निकाय और पंचायत चुनावों से पहले डेढ़ साल बनाम पांच साल की यह तुलना सियासी बहस का अहम मुद्दा बनती जा रही है. जहां भजनलाल सरकार अपने कार्यकाल को कामकाज के मॉडल के रूप में पेश कर रही है वहीं अशोक गहलोत इसे अतिशयोक्ति और अधूरी तस्वीर' बता रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह टकराव आने वाले दिनों में और तेज होगा.
यह भी पढे़ं-