जोधपुर: तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सीएम भजनलाल शर्मा, देशभक्ति के नारों से गूंज उठा शहर

राजस्थान के जोधपुर में गुरुवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया. जिसमें भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में गुरुवार को देशभक्ति का अनोखा नजारा देखने को मिला. गांधी मैदान से जालोरी गेट सर्किल तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा का नेतृत्व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित इस यात्रा में हर वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा.

हजारों लोगों ने फूलों से किया स्वागत

यात्रा में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, एनसीसी कैडेट्स और दिव्यांगजन शामिल हुए. सभी के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था. लोग देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद कर रहे थे. यात्रा शहर के प्रमुख रास्तों से गुजरी. इस दौरान लोगों ने फूल बरसाकर मुख्यमंत्री और यात्रा का स्वागत किया. जगह-जगह देशभक्ति के गीत और नारे गूंज रहे थे, जिसने माहौल को और जोशीला बना दिया.

तिरंगा हमारी शान 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “तिरंगा हमारा गौरव है. यह केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारी एकता, साहस और बलिदान का प्रतीक है.” उन्होंने लोगों से देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेने की अपील की. उनके शब्दों ने सभी में देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया.

दिग्गज नेताओं की मौजूदगी

यात्रा में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, उद्योग राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, सांसद राजेंद्र गहलोत, पीपी चौधरी, विधायक अतुल भंसाली, अर्जुनलाल गर्ग और नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ सहित कई नेता और गणमान्य लोग शामिल हुए. उनकी मौजूदगी ने इस आयोजन को और खास बना दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Indepence Day: मिलिए भरतपुर के 100 साल के स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामकिशन, जिन्होंने लिया आज़ादी की लड़ाई में हिस्सा