हिट एंड रन केस में कमिश्नर ने ASI को किया निलंबित, अभिभावकों को दी गई चेतावनी

पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि पेट्रोलिंग करने वाले पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी रहती है कि वह पेट्रोलिंग करें यदि कोई भी लापरवाही बढ़ातेगा तो उसे उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने 15 अगस्त के दिन पांचबत्ती रोड पर हुए सड़क हादसे में नाबालिग की पत्थर के ट्रक से कुचलने से हुई मौत के बाद कार्रवाई की है. कमिश्नर ने चेतक टीम के एएसआई को निलंबित कर दिया है जबकि एयरपोर्ट थाना अधिकारी को 17 सीसी के चार्ज सीट भी दी गई है. पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया. 

पेट्रोलिंग करना पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी

पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि पेट्रोलिंग करने वाले पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी रहती है कि वह पेट्रोलिंग करें यदि कोई भी लापरवाही बढ़ातेगा तो उसे उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त के दिन हुए हादसे के जिम्मेदार ASI को निलंबित कर दिया गयाहै. इसके साथ ही थाना अधिकारी को 17 सीसी की चार्जशीट दी गई है. 

अभिभावकों को दी गई चेतावनी

इसके साथ ही उन्होंने नाबालिग बच्चों को वाहन देने वाले अभिभावकों को भी चेतावनी दीं. कहा कि यदि कोई अभिभावक अपने नाबालिग बच्चे को वाहन देता है तो उस पर 25000 का जुर्माना या 3 साल की जय हो सकती है और पुलिस इसके लिए 16 अगस्त से 15 दिवसीय अभियान चला रही है. जिसमें नाबालिग के वाहन चलाते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी. पूर्व में पुलिस में उसको लेकर दो मामले दर्ज किए. इसलिए अभिभावकों से उन्होंने अपील की की कोई भी अपने नाबालिग़ बच्चों को दोपहिया या चार पहिया वाहन नहीं दे. 

बता दें कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने जा रहे पांचबत्ती रोड नेहरू कॉलोनी के निवासी लोकेंद्र की पत्थर के ट्रक से कुचले जाने की वजह से मौत हो गई थी. लोकेंद्र अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ बाइक पर बैठकर जा रहा था.  बाइक सवार सभी साथी नाबालिक थे. इस घटना के बाद परिजनों ने पांच बत्ती चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया था. बाद में मुआवजा राशि देने और मामले की निष्पक्ष जांच करवाने पर सहमति बनी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान की अंता सीट पर उपचुनाव की आहट! टिकट दावेदारी पर एक वीडियो ने बढ़ाई सरगर्मी