VIDEO: कांस्टेबल और फौजी के बीच सड़क पर हुई झड़प, कार और बाइक की टक्कर के बाद हुआ हंगामा

Rajasthan News: राजस्थान में एक पुलिस ने फौजी की बाइक को अपनी कार से टक्कर मार दी. इस दौरान दोनों के विवाद बढ़ गया और मौके पर कई फौजी और पुलिसकर्मी इकट्टा हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस और फौजी के बीच विवाद

Jodhpur constable and soldier dispute: जोधपुर शहर के निकटवर्ती विनायकिया गांव में सोमवार सुबह पुलिस कांस्टेबल अपनी कार लेकर थाने जा रहा था. इस दौरान गांव की सरहद में उसकी कार से बाइक सवार एक फौजी को टक्कर लग गई, जिससे फौजी जख्मी हो गया. इस घटना के बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा. आर्मी जवानों का आरोप था कि कांस्टेबल शराब के नशे में था. हालांकि पुलिस ने उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि नहीं की है. घटना को लेकर मेजर की ओर से केस दर्ज कराया गया है.

मौके पर जमा हुए आर्मी के जवान और पुलिस अधिकारी

एयरपोर्ट थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि विवेक विहार थाने का कांस्टेबल महेंद्र कुमार अपनी स्वीफ्ट कार लेकर पुलिस थाना विवेक विहार जा रहा था. वह विनायकिया रोड पर पहुंचा तब उसकी कार एक बाइक सवार फौजी से टकरा गई, जिससे फौजी जख्मी हो गया. इस घटना के बाद मौके पर काफी आर्मी के जवान और अधिकारी जमा हो गए. सूचना पर एयरपोर्ट थाना पुलिस भी वहां पहुंची.

आर्मी मेजर ने दर्ज करवाया केस

थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि कांस्टेबल महेंद्र कुमार के शराब के नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है. आर्मी मेजर अजयसिंह ने घटना को लेकर केस दर्ज करवाया है. वहीं घायल सेना के जवान प्रदीप दास का मिलिट्री अस्पताल में उपचार चल रहा है, अग्रिम जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 3 बच्चों की मौत, 2 की हालत गंभीर, 20 का इलाज जारी; राजस्थान में नए वायरस ने दी है दस्तक?

Topics mentioned in this article