
Jodhpur constable and soldier dispute: जोधपुर शहर के निकटवर्ती विनायकिया गांव में सोमवार सुबह पुलिस कांस्टेबल अपनी कार लेकर थाने जा रहा था. इस दौरान गांव की सरहद में उसकी कार से बाइक सवार एक फौजी को टक्कर लग गई, जिससे फौजी जख्मी हो गया. इस घटना के बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा. आर्मी जवानों का आरोप था कि कांस्टेबल शराब के नशे में था. हालांकि पुलिस ने उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि नहीं की है. घटना को लेकर मेजर की ओर से केस दर्ज कराया गया है.
जोधपुर शहर के निकटवर्ती विनायकिया गांव में सोमवार सुबह पुलिस कांस्टेबल अपनी कार लेकर थाने जा रहा था. इस दौरान गांव की सरहद में उसकी कार से बाइक सवार एक फौजी को टक्कर लग गई, जिससे फौजी जख्मी हो गया. इस घटना के बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा. आर्मी जवानों का आरोप था कि कांस्टेबल… pic.twitter.com/OJOiDKW13q
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) February 17, 2025
मौके पर जमा हुए आर्मी के जवान और पुलिस अधिकारी
एयरपोर्ट थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि विवेक विहार थाने का कांस्टेबल महेंद्र कुमार अपनी स्वीफ्ट कार लेकर पुलिस थाना विवेक विहार जा रहा था. वह विनायकिया रोड पर पहुंचा तब उसकी कार एक बाइक सवार फौजी से टकरा गई, जिससे फौजी जख्मी हो गया. इस घटना के बाद मौके पर काफी आर्मी के जवान और अधिकारी जमा हो गए. सूचना पर एयरपोर्ट थाना पुलिस भी वहां पहुंची.
आर्मी मेजर ने दर्ज करवाया केस
थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि कांस्टेबल महेंद्र कुमार के शराब के नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है. आर्मी मेजर अजयसिंह ने घटना को लेकर केस दर्ज करवाया है. वहीं घायल सेना के जवान प्रदीप दास का मिलिट्री अस्पताल में उपचार चल रहा है, अग्रिम जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- 3 बच्चों की मौत, 2 की हालत गंभीर, 20 का इलाज जारी; राजस्थान में नए वायरस ने दी है दस्तक?