जोधपुर में पिता का इलाज करवा रहा था साइबर ठग का आरोपी, तमिलनाडु के डॉक्टर से ठगे 2.23 करोड़ रुपये; गिरफ्तार 

राजस्थान के जोधपुर में साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच, तमिलनाडु पुलिस ने एक डॉक्टर से 2.23 करोड़ की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसे अस्पताल से हिरासत में लिया, जहां वह अपने पिता का इलाज करवा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी झंवर.

Jodhpur Cyber Fraud News: राजस्थान का जोधपुर जिला साइबर फ्रॉड का गढ़ बनते जा रहा है. यहां के लोग अब दूसरे राज्यों में भी ठगी कर रहे हैं. जिनमें एक ठग को पकड़ने के लिए तमिलनाडु से पुलिस जोधपुर पहुंची और अस्पताल में पिता का इलाज करवा रहे व्यक्ति को पकड़ कर अपने साथ ले गई.

डॉक्टर से ठगे 2.23 करोड़ रुपए

दरअसल, तमिलनाडु के वेल्लोर में एक 42 वर्ष के डॉक्टर को साइबर फ्रॉड गिरोह ने ठगी का शिकार बनाते हुए उससे 2.23 करोड़ रुपए ठगे थे. पीड़ित डॉक्टर ने भगत की कोठी इलाके में रहने वाले सुनील कुमार झंवर के खाते में 18 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे. वेल्लोर की कारगोड पुलिस मामले की जांच करती हुई जोधपुर पहुंची. पुलिस टीम जोधपुर में आठ दिन तक झंवर की तलाश करती रही.  पुलिस की तलाश नाकाम हो रही थी और टीम रात की ट्रेन से वापस लौटने की तैयारी कर चुकी थी. 

Advertisement

ट्रेन रवाना हो से 45 मिनट पहले पकड़ा आरोपी

इस बीच, आरोपी के मथुरादास माथुर अस्पताल में होने की सूचना मिली. पुलिस टीम ने अस्पताल परिसर को खंगालना शुरू कर दिया. पता चला कि वह अपने पिता का इलाज करवा रहा है, जिन्हें स्ट्रोक हुआ था. ट्रेन रवाना हो से ठीक 45 मिनट पहले पुलिस ने झंवर पर शिकंजा कस दिया.

Advertisement

इस दौरान आरोपी के रिश्तेदारों और दोस्तों ने हिरासत में लेने से रोकने की कोशिश की. इस बीच, शास्त्रीनगर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और तमिलनाडु पुलिस की मदद करते हुए आरोपी को रेलवे स्टेशन तक ले जाने में सहयोग किया.  

Advertisement

तीन चेक से निकाले थे पैसे, पकड़ा तो खाली थे खाते

महज 12वीं तक पढ़ा झंवर यहां फूड डिलीवरी के साथ बाइक टैक्सी ड्राईवर के रूप में काम कर रहा था. उसने ठगी से मिले 18 लाख रुपए एक्सिस बैंक के अपने खाते से निकालने के लिए तीन चेक का इस्तेमाल किया. जब उसकी गिरफ्तारी हुई तो उसके खाते खाली मिले. वह इस गिरोही की आठवीं कड़ी के रूप में पकड़ा गया है.

यह भी पढ़ें- अब बिना OTP भी अकाउंट खाली कर देते हैं Cyber Fraud, फंसने से पहले जान लें बचाव का तरीका