सीएम के दौरे से पहले जोधपुर में फायरिंग, SI अभ्यर्थी लड़की को लगी गोली; गहलोत ने कमिश्नर से की बात

जोधपुर फायरिंग में घायल लड़की रीनू के हाथ का एक्स-रे मीडिया को लग गया, जिसमें गोली साफ-साफ नजर आ रही है. इस घटना को लेकर अशोक गहलोत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम के दौरे से पहले जोधपुर में फायरिंग

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में मान जी का हथा इलाके में फायरिंग की घटना सामने आई है. कार के पास में खड़ी एक लड़की के हाथ गोली लग गई है, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, जिस लड़की के हाथ में फायरिंग के दौरान गोली लगी है, वह सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी कर रही है. फायरिंग की इस घटना पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना के जरिए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

लड़की के बाए हाथ में लगी गोली

गोली लगने से घायल लड़की की पहचान रीनू बिश्नोई के रूप में हुई है. कार के बोनट पर की गई फायरिंग में गोली रीनू के बाएं हाथ में जा लगी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं, घायल लड़की की बहन रिंकू ने दर्द बयां किया.

उसने बताया कि बहन के हाथ का बार-बार एक्स-रे किया गया. उसने कहा कि इतनी देर तक बुलेट न निकालने पर मेरी बहन की जान को खतरा हो सकता था. लड़की सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी के चलते ब्रेक के दौरान अन्य सहेलियों और क्लासमेट के साथ चाय पी रही थी. इस दौरान फायरिंग की घटना हुई.

एक्स-रे में साफ नजर आई बुलेट

घायल लड़की रीनू के हाथ का एक्स-रे मीडिया को लग गया, जिसमें गोली साफ-साफ नजर आ रही है. इस घटना को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि आज जोधपुर शहर के पावटा के पास, मानजी का हत्था क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग संस्थान के बाहर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही बच्ची पर दिनदहाड़े गोली चलाकर जानलेवा हमला होना अत्यंत चिंताजनक, निंदनीय और असहनीय है.

Advertisement

यह घटना उस समय हुई है जब मुख्यमंत्री और पूरा सरकारी तंत्र 15 अगस्त को जोधपुर आने की तैयारी में है, ऐसे में यह वारदात प्रदेश की कानून-व्यवस्था की सच्ची तस्वीर पेश करती है. इस घटना के संबंध में जोधपुर कमिश्नर से फोन पर बात की. उन्होंने जल्दी ही अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें- 

VIDEO: उदयपुर की फैक्ट्री में हार्टअटैक से व्यक्ति की मौत, काम करते-करते अचानक सिर के बल गिरा

उदयपुर: महिला साथी के साथ पकड़ा गया इनामी बदमाश, दोनों को शरण देने वाले पर भी पुलिस का शिकंजा

Advertisement