Rajasthan: जोधपुर की पहली महिला महापौर ओम कुमारी गहलोत का 88 साल की उम्र में निधन, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि

Om Kumari Gehlot Passes Away: महापौर ओम कुमारी गहलोत इतनी सहज और विनम्र थीं कि उनके कार्यकाल में कभी भी निगम में किसी भी तरह का हंगामा नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओम कुमारी गहलोत (फाइल फोटो)

Rajasthan News: जोधपुर की पहली महिला महापौर रहीं ओम कुमारी गहलोत (Om Kumari Gehlot) का सोमवार रात निधन हो गया. वे 88 वर्ष की थीं. पिछले लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. महापौर ओम कुमारी गहलोत 2004 से लेकर 2009 तक जोधपुर नगर निगम की पहली महिला महापौर बनी थीं. इससे पहले वह शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डिप्टी डायरेक्टर के पद से रिटायर्ड हुई थीं. 

कार्यकाल में कभी नहीं हुआ हंगामा

महापौर ओम कुमारी गहलोत इतनी सहज और विनम्र थीं कि उनके कार्यकाल में कभी भी निगम में किसी भी तरह का हंगामा नहीं हुआ. उन्होंने जोधपुर के पुराने नगर निगम भवन को छोटा देखकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में नया नगर निगम का भवन बनवाया था. यहां वर्तमान में जोधपुर उत्तर नगर निगम और दक्षिण नगर निगम भवन का काम चल रहा है. उनकी सहज और सरलता के पक्ष और विपक्ष सभी नेता और कर्मचारी कायल थे. उन्होंने हमेशा पार्षदों से चर्चा कर जोधपुर के विकास में अपना अहम योगदान दिया. 

Advertisement
Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने दी श्रद्धांजलि

उनके निधन की खबर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए ओम कुमारी गहलोत को श्रद्धांजलि दी है. गहलोत ने लिखा, 'जोधपुर की प्रथम महिला महापौर डॉ ओम कुमारी गहलोत का निधन बेहद दुखद है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- उदयपुर से सामान विदेश भेजना हुआ आसान, रेलवे ने चलाई एक्सपोर्ट ट्रेन; जानें कितना होगा किराया